मुंगेर : जिला परिषद अध्यक्ष पद पर पिंकी कुमारी के निर्वाचित होने के साथ ही अशोक क्लब के समीप समर्थकों में जश्न का माहौल छा गया. लोगों ने जमकर गुलाल उड़ाये और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी. सुबह से ही जिला परिषद चुनाव को लेकर किला परिसर में गहमा-गहमी रही. सुरक्षा के दृष्टिकोण से किला परिसर के तीनों गेट पर जहां मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया.
वहीं समाहरणालय पहुंचने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया. समाहरणलय से पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद अध्यक्ष पिंकी कुमारी एवं उपाध्यक्ष रामचरित्र मंडल सीधे जिला परिषद कार्यालय पहुंचे. जिप सभागार में उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जिप सदस्यों का स्वागत किया. इधर पिंकी एवं रामचरित्र मंडल के खेमे में खुशी की लहर छायी रही. लोग अबीर उड़ाये और जिंदाबाद के नारे भी लगाये.