परीक्षा पास करने के बावजूद नियुक्ति नहीं दिये जाने पर कार्यपालक सहायक आक्रोशित
Advertisement
समाहरणालय घेरा मांग. कार्यपालक सहायक अभ्यर्थियों ने
परीक्षा पास करने के बावजूद नियुक्ति नहीं दिये जाने पर कार्यपालक सहायक आक्रोशित मुंगेर : बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के तहत कार्यपालक सहायक की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों ने अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर गुरुवार को समाहरणालय का घेराव किया़ साथ ही एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा अपने मांगों को लेकर जिलाधिकारी के […]
मुंगेर : बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के तहत कार्यपालक सहायक की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों ने अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर गुरुवार को समाहरणालय का घेराव किया़ साथ ही एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा अपने मांगों को लेकर जिलाधिकारी के कार्यालय में मांग पत्र सौंपा. जिसमें अविलंब नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ करने का आग्रह किया गया.
घेराव में शामिल राजीव कुमार, अनंत कुमार झा, मनीष कुमार, पवन कुमार, विमल कुमार, खुशबू कुमारी, रजनी कुमारी, चंदा कुमारी सहित अन्य अभ्यर्थियों ने बताया कि पिछले 3 मई को ही मेधा सूची में उनलोगों का नाम प्रकाशित किया जा चुका है़ जिससे 651 सफल अभ्यर्थी संतुष्ट हैं. किसी भी अभ्यर्थी को मेधा सूची से कोई आपत्ति नहीं होने के बावजूद उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की पुन: परीक्षा का कोई आधार नहीं बनता है़
हालांकि गुरुवार को जिलाधिकारी से उनलोगों की मुलाकात नहीं हो पायी़ जिसके कारण वे लोग एकजुट होकर पुन: शुक्रवार 24 जून को जिलाधिकारी से मिलकर अपनी बात रखेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement