महासंकट . आठ घंटे तक शहर में बिजली आपूर्ति रही ठप
Advertisement
बिजली कट गिरा रही लोगों पर बिजली
महासंकट . आठ घंटे तक शहर में बिजली आपूर्ति रही ठप बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण मंगलवार को आठ घंटे तक शहर में बिजली आपूर्ति ठप रही. पानी के लिए लोगों के बीच हाहाकार मचा रहा, वहीं उमस भरी गरमी में जेनरेटर के सहारे शहर का व्यावसायिक प्रतिष्ठान से लेकर, बैंक, सरकारी कार्यालय […]
बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण मंगलवार को आठ घंटे तक शहर में बिजली आपूर्ति ठप रही. पानी के लिए लोगों के बीच हाहाकार मचा रहा, वहीं उमस भरी गरमी में जेनरेटर के सहारे शहर का व्यावसायिक प्रतिष्ठान से लेकर, बैंक, सरकारी कार्यालय व अन्य संस्थान में कामकाज हुआ.
मुंगेर : मंगलवार की सुबह शहर के हेरुदियारा के समीप 33 हजार वोल्ट का वि्द्युत तार टूट कर गिर जाने के मुंगेर शहर में आठ घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. सुबह 7 बजे शहर में बिजली कट गयी. लोगों ने समझा कि बिजली ट्रिप किया है आ ही जायेगी. लेकिन घंटा दो घंटा इंतजार के बाद जब बिजली नहीं आयी तो विभाग के नंबर पर घंटी बजना प्रारंभ हो गया. उमस भरी गरमी से जूझ रहे लोगों की धीरे-धीरे परेशानी बढ़ती चली गयी.
जेनरेटर के सहारे शहर
प्रात: काल से ही शहर में बिजली आपूर्ति ठप हो जाने से शहर पूरी तरह जेनरेटर के भरोसे रहा. सरकारी कार्यालयों से लेकर बैंक, पोस्ट ऑफिस एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान में कामकाज जेनरेटर से ही चला. जिसके कारण दिन भर जेनरेटर की कर्कश ध्वनि लोगों को परेशान करते रहा. शहर के चौक बाजार, बेकापुर, गुलजार पोखर, बड़ा बाजार, आजाद चौक सहित पूरे किला परिसर में बिजली आपूर्ति ठप रही. बताया गया कि हेरुदियारा के समीप चार पोल का 33 हजार वोल्ट पावर का तार टूट कर गिर गया. सूचना मिलने पर विद्युत विभाग के अभियंता एवं मिस्त्री का दल पहुंचा. लेकिन 33 हजार का तार जोड़ने में कारीगरों का पसीना छूट गया.
पानी के लिए मचा हाहाकार
बिजली आपूर्ति ठप रहने से पानी के लिए हाहाकार मचा रहा. घरों व कार्यालयों में लगे टंकी का पानी भी खत्म हो गया. लोगों को पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ा. शहर में लगाये गये दर्जन भर प्याऊ का पानी जहां खत्म हो गया था. वहीं शहरी क्षेत्र के 50 प्रतिशत चापानल खराब पड़ा हुआ है. फलत: लोग पानी के लिए बिलबिलाते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement