हवेली खड़गपुर : खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग के रमनकाबाद में रविवार को बांस लदा ट्रैक्टर पलट गया. जिसमें चालक की दब कर मौत हो गयी. मृतक रमनकाबाद पश्चिमी पंचायत के बड़की हथिया गांव का रहने वाला 25 वर्षीय सुभाष यादव है.
प्राप्त समाचार के अनुसार सुभाष यादव बांस से लदा एक ट्रैक्टर लेकर बांस उतारने जा रहा था. वह तेजी से वाहन लेकर खड़गपुर की ओर से आ रहा था. रमनकाबाद नवोदय विद्यालय के समीप चालक का नियंत्रण वाहन से खत्म हो गया और वाहन पास के ही गड्डे में जा गिरा. सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और किसी तरह वाहन के अंदर दबे चालक को बाहर निकाला.
सूचना मिलते ही घर से मृतक के घर वाले घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक की पत्नी दहाड़ मार कर रोने लगी. मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे है और मृतक घर का एक मात्र कमऊ सदस्य था. इधर पुलिस वाहन मालिक का पता लगाने में जुटी है.