लक्ष्मीपुर : पिछले 15 वर्षों के लालू प्रसाद और 10 वर्षों के नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार में केवल सिंचाई की समस्या दूर कर दी जाती तो आज बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगने की जरूरत नहीं पड़ती. उक्त बातें झाझा विधायक डॉ रवीन्द्र यादव ने प्रखंड के बाजन सिंचाई योजना के जीर्णोद्धार शिलान्यास कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कही. भाजपा विधायक डॉ यादव ने कहा कि जमुई जिला पूर्णतः कृषि पर आधारित है.
और कृषि के विकास के लिए सिंचाई की समस्या का समाधान बहुत जरूरी है. केवल सिंचाई की समुचित व्यवस्था कर दी जाये तो पूरा प्रदेश खुशहाल हो सकता है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को एक मात्र समस्या दूर करने के लिए काफी लंबा समय मिला, लेकिन समस्या जस की तस है. डॉ यादव ने कहा कि चुनाव के पूर्व मैंने विकास के जो वायदे किए थे, उन तमाम वायदों को मैं प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर दिखाऊंगा.
विधायक डा यादव ने मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कार्य में गुणवत्ता का ख्याल रखने की हिदायत देते हुए कहा कि बाजन सिंचाई योजना का लाभ एक एक किसान तक पहुंचाना मेरा संकल्प है. कार्यक्रम को पूर्व प्रमुख कामदेव यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि अब से पहले मंत्रियों व जनप्रतिनिधियो ने आजन और बाजन पर केवल राजनीति की है. किसी ने इस महत्वपूर्ण योजना को धरातल पर उतारने का काम नहीं किया. इस मौके पर सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता सुधीर कुमार सिंह, सहायक अभियंता उदय कुमार झा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश निराला, भैया लाल माथुरी, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष बिनोद यादव, मटिया पंचायत के पूर्व मुखिया अरुण हांसदा, हीरामन यादव, शंभु यादव सहित कई लोग मौजूद थे.