17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर जिले में 19 आयु वर्ग के 8.09 लाख बच्चों को खिलायी जायेगी अल्बेंडाजोल टेबलेट

19 सितंबर को छूटे हुये बच्चों को मॉप अप राउंड के तहत दवा खिलायी जायेगी.

– 19 सितंबर को छूटे बच्चों को मॉप अप राउंड में खिलायी जायेगी अल्बेंडाजोल

मुंंगेर

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि दिवस मनाया जायेगा. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी व निजी विद्यालयों में अल्बेंडाजोल का टेबलेट खिलाया जायेगा. जिसके लिये जिले में 19 आयु वर्ग तक के कुल 8.09 लाख बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं 19 सितंबर को छूटे हुये बच्चों को मॉप अप राउंड के तहत दवा खिलायी जायेगी. इसके लिये जल्द ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के जिला समन्वयक समिति की बैठक होगी.

जिला स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है. इसके तहत 16 सितंबर को जिले के सभी आंगनबाड़ी, सरकारी व निजी स्कूलों में 19 आयु वर्ग तक के बच्चों को अल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलायी जायेगी. इसके लिये सभी आशा को लगाया जायेगा. इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका एवं सहायिकाओं द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति में दवा खिलायी जायेगी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से 1 से 19 वर्ष की आयु के सभी बच्चों (स्कूल में नामांकित और गैर-नामांकित) को कृमि मुक्त करना है, ताकि उनके समग्र स्वास्थ्य, पोषण की स्थिति, शिक्षा तक पहुंच और जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके.

8.09 लाख बच्चों को खिलायी जानी है दवा

जिला सामुदायिक उत्प्रेरक निखिल राज ने बताया कि जिले के 1,534 आंगनबांडी केंद्र पर 5 लाख 10 हजार 494 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. जबकि 1,146 सरकार विद्यालय तथा 153 निजी विद्यालयों में कुल 2 लाख 98 हजार 528 बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके बाद 19 सितंबर को मॉप अप राउंड के तहत छूटे हुये बच्चों को दवा खिलायी जायेगी. इसके लिये जल्द ही आशा व फेसिलेटरों का उन्मुखीकरण किया जायेगा.

———————————बॉक्स

———————————-

प्रखंडवार लक्ष्य

प्रखंड आंगनबाड़ी सरकारी स्कूल निजी स्कूल कुल लाभुक बच्चे

असरगंज 95 71 9 53,306

बरियारपुर 135 80 5 67,526

धरहरा 167 116 8 75,638

जमालपुर 304 132 33 1,09,969

खड़गपुर 221 214 24 1,41,788

मुंगेर सदर 301 227 57 1,84,772

संग्रामपुर 105 115 7 64,751

तारापुर 112 103 9 70,017

टेटियाबंबर 94 88 1 41,255

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel