21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर बढ़ गयी दाल की कीमत

परेशान हो गये परिवार के मुखिया मुंगेर : एक बार फिर थाली से दाल गायब होने लगी है. क्योंकि पिछले 15 दिनों के दरम्यान दाल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके कारण परिवार के मुखिया की परेशानी काफी बढ़ गयी है. वहीं गृहिणी दाल बनाना ही छाड़ने को तैयार हो गयी है. इन […]

परेशान हो गये परिवार के मुखिया

मुंगेर : एक बार फिर थाली से दाल गायब होने लगी है. क्योंकि पिछले 15 दिनों के दरम्यान दाल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके कारण परिवार के मुखिया की परेशानी काफी बढ़ गयी है. वहीं गृहिणी दाल बनाना ही छाड़ने को तैयार हो गयी है. इन दिनों दलहन एवं मसाला की कीमत में अच्छी खासी उछाल आयी है. जिसका असर घर के किचन पर सीधे देखने को मिल रहा है. लोगों का मानना है कि इतनी तेजी से आखिर किस परिस्थिति में खाद्यान्न के भाव बढ़ गये है. इससे न सिर्फ उपभोक्ता परेशान हैं बल्कि इससे व्यवसायी वर्ग भी परेशान है.
व्यवसायी का कहना है कि इस बार रबी फसल का नुकसान हुआ है. उत्पादन क्षेत्रों में किसानों ने अच्छे माल की डंपिंग कर लिया है. ताकि बाजार का भाव चढ़ा और वे अपने माल को अच्छी कीमत पर बेच सके. इसमें किसानों से अधिक बिचौलिया, दलाल एवं खाद्यान्न माफिया की भूमिका अधिक है. चना दाल जो 60 रुपये में मिलता था वह 68 से 70 रुपये बिकने लगी है. जबकि मसाला की कीमत भी काफी बढ़ गयी है. जीरा की कीमत में जहां 10 रुपये बढ़ोत्तरी हुई है. वर्तमान में जीरा प्रति किलो 180 रुपये किलो हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें