31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ के समान फैला पाप भी ध्यान साधना से होता नष्ट

जमालपुर : मुंगरौड़ा वार्ड संख्या 5 स्थित टेढ़ी गली में रविवार को संतमत सत्संग का आयोजन हुआ. संयोजन श्रीलाल वैद्य तथा लक्ष्मी कांत ने संयुक्त रूप से किया. अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव तथा संचालन जिला प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने किया. मुख्य वक्ता संतमत के वरिष्ठ महात्मा स्वामी नरेंद्र बाबा थे. उन्होंने कहा […]

जमालपुर : मुंगरौड़ा वार्ड संख्या 5 स्थित टेढ़ी गली में रविवार को संतमत सत्संग का आयोजन हुआ. संयोजन श्रीलाल वैद्य तथा लक्ष्मी कांत ने संयुक्त रूप से किया. अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव तथा संचालन जिला प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने किया. मुख्य वक्ता संतमत के वरिष्ठ महात्मा स्वामी नरेंद्र बाबा थे. उन्होंने कहा कि सत्संग व साधना करने से ही मनुष्य जन्म की सार्थकता है. पहाड़ के समान सौ योजन तक फैला हुआ पाप भी ध्यान साधना से नष्ट हो जाता है.

संतों का संग प्रथम भक्ति की श्रेणी में आता है. प्रेम से सत्संग सुनना द्वितीय तथा संतों की सेवा तृतीय भक्ति है. जैसे वर्षा के बिना मेघ बेकार है, वैसे ही भक्ति के बिना मनुष्य तन भी बेकार हो जाता है. प्रेम से परमात्मा प्रकट होता है. हमें प्रेम से परमात्मा की भक्ति करना चाहिए, क्योंकि प्रेम के वशीभूत होकर भगवान श्रीराम ने शबरी के जूठे बेर खाये थे. वयोवृद्ध महात्मा पूरन बाबा ने कहा कि तीनों लोकों में गुरु से बढ़ कर कोई दूसरा नहीं.

गुरु की पूजा मात्र से ही सभी देवी देवता प्रसन्न हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि मानस जप, मानस ध्यान तथा दृष्टियोग की साधना कर परमात्मा का दर्शन किया जा सकता है. मौके पर पवन चौरसिया, राजकुमार वैद्य, कैलाश कुमार, सूरज कुमार, मदन यादव, अशर्फी तांती, महावीर साव, सीताराम वैद्य तथा मनोरमा देवी, विमला देवी, शिरोमणी देवी सहित दर्जनों सत्संग प्रेमी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें