मुंगेर : मद्य निषेध अभियान के तहत मंगलवार को संकुल संसाधन मध्य विद्यालय श्यामपुर एवं कन्या मध्य विद्यालय संदलपुर के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. रैली में शामिल बच्चे शराब मुक्त हो हमारा बिहार जैसे नारे लगा कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया.
Advertisement
मद्य निषेध को लेकर बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी
मुंगेर : मद्य निषेध अभियान के तहत मंगलवार को संकुल संसाधन मध्य विद्यालय श्यामपुर एवं कन्या मध्य विद्यालय संदलपुर के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. रैली में शामिल बच्चे शराब मुक्त हो हमारा बिहार जैसे नारे लगा कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. मध्य विद्यालय श्यामपुर से निकली प्रभातफेरी का नेतृत्व संकुल समन्वयक […]
मध्य विद्यालय श्यामपुर से निकली प्रभातफेरी का नेतृत्व संकुल समन्वयक अजय झा ने किया. प्रभात फेरी में शामिल बच्चे अपने पोषक क्षेत्र का भ्रमण किया और लोगों को जागरूक किया. इस दौरान बच्चों ने बिहार की महिला करे पुकार, शराब मुक्त हो हमारा बिहार जैसे नारे लगा रहे थे. वहीं कन्या मध्य विद्यालय संदलपुर से संजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गयी. इस दौरान बच्चों ने शराब का जो हुआ शिकार, उजरा उसका घर परिवार के नारे लगा कर लोगों को जागरूक किया. साथ ही संकुल स्तर पर पेंटिंग एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
जिसमें अष्टम की ब्यूटी कुमारी प्रथम, सप्तम की पारूल कुमारी द्वितीय एवं अष्टम की सिमरण कुमारी तृतीय स्थान पर रही. मौके पर संचालक विजय कुमार विमल, मंजु कुमारी सिन्हा सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement