9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा. चौथे दिन 21 निष्कासित, नकलचियों के उड़े होश

जिले में 878 ने छोड़ी परीक्षा मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन मंगलवार को विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. प्रथम पाली में कुल 20 केंद्रों पर 12,229 परीक्षार्थी उपस्थित पाये गये. वहीं दूसरी पाली में कुल 12,829 परीक्षार्थी शामिल हुए. साथ ही 878 परीक्षार्थियों ने विभिन्न कारणों से परीक्षा ही छोड़ दी. मुंगेर : […]

जिले में 878 ने छोड़ी परीक्षा
मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन मंगलवार को विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. प्रथम पाली में कुल 20 केंद्रों पर 12,229 परीक्षार्थी उपस्थित पाये गये. वहीं दूसरी पाली में कुल 12,829 परीक्षार्थी शामिल हुए. साथ ही 878 परीक्षार्थियों ने विभिन्न कारणों से परीक्षा ही छोड़ दी.
मुंगेर : मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन मंगलवार को अलग- अलग केंद्रों पर 13 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. वहीं कदाचार के आरोप में आठ निष्कासित किये गये.
161 परीक्षार्थी हो चुके निष्कासित: यूं तो मैट्रिक परीक्षा के पहले ही दिन से परीक्षार्थियों के निष्कासित होने का सिलसिला जारी है. लेकिन यह सिलसिला परीक्षा के चौथे दिन भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. चौथे दिन 13 फर्जी एवं 2 नकलची को मिला कर निष्कासितों की संख्या अब 161 पहुंच चुकी है.
बढ़ती दबिश से छात्र छोड़ रहे परीक्षा: मैट्रिक परीक्षा में जिला प्रशासन की बढ़ती दबिश के कारण सैकड़ों छात्र-छात्राएं परीक्षा देना छोड़ चुके हैं. जिन्हें अब परीक्षा देने के लिए अगले साल का इंतजार करना होगा. कइयों का मानना है कि इस बार परीक्षा भले ही कड़ी निगरानी में ली जा रही हो. किंतु अगले बार फिर से नकल की छूट मिलेगी.
लेकिन जिला प्रशासन ही नहीं बल्कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा भी साफ निर्देश दिया जा चुका है कि अब मैट्रिक व इंटर की परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष व कदाचारमुक्त वातावरण में ली जायेगी. इस बार तो परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार एवं संवेदनशील स्थानों पर सीसी कैमरा लगाया गया है. किंतु अगले साल से परीक्षा भवन के भीतर कमरों में भी सीसी कैमरे लगाये जाने की संभावना है. बहरहाल जो भी हो अब तक 878 छात्र-छात्राएं परीक्षा छोड़ चुके हैं. जिसका मुख्य कारण परीक्षा में बरती जा रही कड़ी निगरानी व वीक्षकों एवं दंडाधिकारी की सजगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें