मुंगेर : परीक्षा केंद्रों पर मुख्य द्वार सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाये गये सीसी कैमरे से न सिर्फ परीक्षार्थियों में बल्कि उनके अभिभावकों में भी दहशत का माहौल बना रहा. परीक्षा केंद्र परिसर में जहां कोई भी व्यक्ति का अनाधिकृत रूप से प्रवेश पर पूरी तरह रोक था. वहीं परीक्षा आरंभ होने के बाद किसी भी केंद्र के समीप तनिक भी भीड़ नहीं पायी गयी. यह अलग बात थी कि अपने- अपने बच्चों के इंतजार में केंद्र से कुछ दूरी पर अभिभावक आइसक्रीम व चाट- पकौड़े का आनंद उठाते नजर आये.जमालपुर से प्रतिनिधि के अनुसार कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को मैट्रिक की परीक्षा आरंभ हुई.
जमालपुर में डीएवी पब्लिक स्कूल में एकमात्र परीक्षा केंद्र बाया गया है. जहां उच्च विद्यालय नौवागढ़ी, घुघलडीह, उ.म. वि. चाकंद, रामपुर, खुदिया, समदा हथिया, बिहमा, कंदनील, कल्याणपुर, तेघड़ा, धौरी, लड़ुई, चंदनिया, अग्रहण तथा एलबीएसके उ. वि. ममई के छात्र परीक्षा दे रहे हैं. केंद्राधीक्षक नंद किशोर सिंह ने बताया कि पहली पाली में कुल 726 परीक्षार्थियों में 25 अनुपस्थित रहे, जबकि दूसरी पाली में कुल 609 परीक्षार्थियों में 20 परीक्षा देने नहीं पहुंचे.