मुंगेर : जिले में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. सोमवार को हुई बूंदा-बंदी व तेज हवाओं के कारण जाते-जाते एक बार फिर से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेने को विवश हो गये हैं.
Advertisement
मौसम ने बदला मिजाज, बूंदाबांदी व तेज हवाओं से बढ़ी ठंड
मुंगेर : जिले में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. सोमवार को हुई बूंदा-बंदी व तेज हवाओं के कारण जाते-जाते एक बार फिर से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेने को विवश हो गये हैं. बूंदा-बांदी ने बढ़ायी ठंड पिछले एक […]
बूंदा-बांदी ने बढ़ायी ठंड
पिछले एक सप्ताह से तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण लोगों ने अब यह मन बना लिया था कि गरम कपड़ों को सहेज कर अगले साल के लिए रख दिया जाय. किंतु सोमवार को हुई बूंदा-बांदी व तेज हवा के कारण एक बार फिर से ठंड बढ़ गयी है. लोग फिर से गरम कपड़े व अलाव के का सहारा लेने को विवश हो गये हैं.
दिन भर नहीं निकली धूप
सोमवार को अहले सुबह से ही आकाश में बादल छाया रहा. बीच-बीच में रूक-रूक कर बूंदा- बांदी का सिलसिला शाम तक चलते रहा. वहीं दिन भर धूप नहीं निकली.
लोग भगवान भास्कर का इंतजार करते रहे, किंतु उनका दर्शन एक बार भी नहीं हुआ. जिसके कारण किसान जहां अपने खेतों में उर्वरक का प्रयोग अधिक बारिश हो जाने के डर से नहीं किये. वहीं लोग कई आवश्यक कार्य को भी बारिश होने की आशंका से नहीं कर पाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement