माहौल शांतिपूर्ण, िस्थति िनयंत्रित
Advertisement
पुलिस चौकस. मारपीट व पथराव के मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज
माहौल शांतिपूर्ण, िस्थति िनयंत्रित मुंगेर : माधोपुर में छेड़खानी के बाद उत्पन्न विवाद रविवार को पूरी तरह नियंत्रित रहा. लेकिन शाम में कुछ शरारती तत्व तीन-चार मोटर साइकिल से पहुंच कर दुकान बंद करो-दुकान बंद करो का हल्ला करते हुए माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ व एसडीपीओ वहां […]
मुंगेर : माधोपुर में छेड़खानी के बाद उत्पन्न विवाद रविवार को पूरी तरह नियंत्रित रहा. लेकिन शाम में कुछ शरारती तत्व तीन-चार मोटर साइकिल से पहुंच कर दुकान बंद करो-दुकान बंद करो का हल्ला करते हुए माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ व एसडीपीओ वहां पहुंचे. लेकिन तब तक सभी फरार हो चुके थे.
इधर शनिवार की घटना में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. छेड़खानी से उत्पन्न विवाद रविवार को पूरी तरह नियंत्रण में रहा. शांति व्यवस्था बहाली को लेकर प्रशासनिक स्तर पर ब्रह्मस्थान के समीप मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल को तैनात किया गया है. जबकि लगातार माधोपुर, चुरंबा, पूरबसराय में पुलिस गश्त की जाती रही. मामले में 16 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इस मामले में चुरंबा निवासी शहजाद आलम एवं रायसर निवासी सचिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
मुंगेर :माधोपुर में लड़कियों के साथ छेड़खानी से उपजा विवाद रविवार को नियंत्रण में रहा. इस मामले में पुलिस सहित दोनों पक्षों की ओर से तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें 16 लोगों को नामजद एवं सौ से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार भी किया गया है.
इधर असामाजिक तत्वों ने बीआरएम कॉलेज के दीवार को भी तोड़ने का प्रयास किया है. लड़कियों के साथ छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में शनिवार को विवाद भड़क गया था. उग्र भीड़ ने एक गैराज पर हमला बोल आधे दर्जन बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया था. कई दुकानों में जहां तोड़-फोड़ व लूटपाट की गयी. वहीं राहगीरों के साथ मारपीट किया गया.
जवान तैनात : विवाद के बाद अंचलाधिकारी भूनेश्वर यादव को मजिस्ट्रेट के रुप में ब्रह्मस्थान के समीप तैनात किया गया. जबकि उनके साथ पुलिस पदाधिकारी व जवान भी तैनात किये गये हैं. एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा क्षेत्र में गश्त लगा रहे हैं.
प्राथमिकी संख्या -1 : चुरंबा निवासी मो. अतहर अब्बास ने वासुदेवपुर थाने में 8 लोगों को नामजद एवं 10-15 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उसने कहा कि माधोपुर स्थित बायोलॉजी-केमिस्ट्री कोचिंग सेंटर से पढ़ कर मैं और मेरे साथ मो. बरकत, मो. शमा, मो. श्रवण निकले. बाहर में गौतम, कारु यादव, बलिया, पमपम पान दुकानदार, रवि यादव, सिंटू, पोचू, उत्तम ने लड़की के साथ छेड़खानी का झूठा आरोप लगा कर मारपीट किया. विरोध करने पर और पीटने लगा. इतना ही नहीं एक गैराज में तोड़फोड़ कर कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
प्राथमिकी संख्या -2 : दूसरे पक्ष से हीरालाल के पुत्र गौतम कुमार ने 6 नामजद एवं सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. नामजद में मो. शमशाद, बरकत, सरवण, तबरेज, अतहर अब्बास, गोल्डन शामिल है. उसने बताया कि कुछ लड़की गुपचुप खा रही थी. इतने में अतहर सहित अन्य यहां पहुंचे और लड़की के साथ छेड़खानी प्रारंभ कर दी.
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध किया. तो युवक आक्रोशित हो गये झगड़ा करने लगे. पुन: 100 लोगों के साथ ये लोग आये और पथराव किया, और दरवाजा तोड़ कर घर में घुसने का प्रयास किया.
प्राथमिकी संख्या -3 : वासुदेवपुर ओपी प्रभारी राजीव रंजन सिन्हा ने भी अपने बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उसने पुलिस पर पथराव व फायरिंग करने का आरोप लगाया है. इस मामले में 16 लोगों को नामजद किया गया. पुलिस की प्राथमिकी में कहा गया हैं कि विवाद होने पर जब पुलिस ब्रह्मस्थान चौक पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करना चाहा. इसी दौरान भीड़ द्वारा पथराव व गोलीबारी की गयी. पथराव में कई सिपाही भी घायल हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement