10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा से छेड़खानी के मामले में प्रधानाध्यापक निलंबित

छात्रा से छेड़खानी के मामले में प्रधानाध्यापक निलंबित प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर प्रखंड के रमनकाबाद पश्चिमी पंचायत स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा के साथ छेड़खानी के मामले में प्रधानाध्यापक खूबेलाल सिंह को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने रविवार को निलंबित कर दिया. वैसे डीइओ ने कहा कि मध्याह्न भोजन में अनियमितता […]

छात्रा से छेड़खानी के मामले में प्रधानाध्यापक निलंबित प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर प्रखंड के रमनकाबाद पश्चिमी पंचायत स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा के साथ छेड़खानी के मामले में प्रधानाध्यापक खूबेलाल सिंह को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने रविवार को निलंबित कर दिया. वैसे डीइओ ने कहा कि मध्याह्न भोजन में अनियमितता के कारण प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया है और इस मामले की जांच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को करने का आदेश दिया है. बताया जाता है कि विद्यालय 8 की एक छात्रा ने प्रधानाध्यापक पर छेड़खानी का आरोप लगाया था. इस मामले की जांच के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी रविवार को विद्यालय पहुंचे और छात्रा एवं विद्यालयकर्मियों से पूछताछ की. छात्रा ने अपने आवेदन में कहा है कि जब मैं कस्तूरबा विद्यालय से पढ़ने के लिए मध्य विद्यालय गयी थी तो प्रधानाध्यापक द्वारा मेरे साथ छेड़खानी की गयी. इसकी जानकारी मैंने वार्डन को दिया. लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस मामले की जांच के लिए जब जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यालय पहुंचे तो ग्रामीण जुट गये और छेड़खानी के साथ ही ग्रामीणों ने मध्याह्न भोजन में धांधली की शिकायत की तथा छात्राओं के प्रति प्रधानाध्यापक द्वारा बुरी नजर रखने का आरोप लगाया. ग्रामीण प्रधानाध्यापक को हटाने की मांग पर अड़ गये. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापक को निलंबित करने की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें