31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनल में अकबरनगर ने केसीसी खडि़या को 33 रनों से हराया

फाइनल में अकबरनगर ने केसीसी खडि़या को 33 रनों से हराया फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : विजेता टीम को कप प्रदान करते भाजपा नेता प्रणव कुमार प्रतिनिधि , बरियारपुर खडि़या मैदान में खेले जा रहे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मैच खेला गया. जिसमें पैन अकबरनगर ने केसीसी खडि़या को 33 रनों […]

फाइनल में अकबरनगर ने केसीसी खडि़या को 33 रनों से हराया फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : विजेता टीम को कप प्रदान करते भाजपा नेता प्रणव कुमार प्रतिनिधि , बरियारपुर खडि़या मैदान में खेले जा रहे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मैच खेला गया. जिसमें पैन अकबरनगर ने केसीसी खडि़या को 33 रनों से हरा कप पर कब्जा जमा लिया. खडि़या के कप्तान अविनाश कुमार ने टॉस जीत कर अकबरनगर के कप्तान विकास कुमार को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अकबरनगर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाये. टीम की ओर से अविनाश कुमार ने 55 गेंद में 14 छक्के की मदद से 168 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जवाब में खेलने उतरी खडि़या टीम के खिलाड़ी 20 ओवर के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाये. टीम की ओर से प्रवीण कुमार ने 37 गेंद पर सर्वाधिक 90 रन बनाये. अकबरनगर के खिलाड़ी अविनाश कुमार को बेहतरीन खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. जबकि टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पहाड़पुर टीम के मिट्ठु कुमार को मैन ऑफ द सिरिज का पुरस्कार दिया गया. बेस्ट बल्लेबाज के रुप में अकबरनगर के रोशन कुमार, बेस्ट फिल्डर में प्रवीण कुमार एवं बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार अकबरनगर के ही विक्की कुमार को दिया गया. मुख्य अतिथि भाजपा नेता प्रणव कुमार ने कप प्रदान किया. मौके पर संजय कुमार सिंह, दिलीप आजाद सहित अन्य मौजूद थे. ————————-राज स्पोर्ट्स की टीम विजयी फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : विजेता टीम हवेली खड़गपुर : नगर के आरएसके उच्च विद्यालय मैदान में खेले जा रहे खड़गपुर प्रीमियर लगी के चौथे मैच में राज स्पोटर्स हवेली खड़गपुर ने शासन क्रिकेट क्लब को 61 रनों से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश पा लिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए राज स्पोर्ट्स ने 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 181 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसमें सोनू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद पर 6 छक्के एवं 4 चौके की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं विक्रम ने भी 3 छक्के की मदद से 34 रन बनाये. राजीव 24 व अभिषेक ने 20 रनों का योगदान दिया. शासन टीम के गेंदबाज कन्हैया ने 5 एवं बिक्की ने 3 विकेट झटके. जवाब में उतरी शासन की टीम राज स्पोर्ट्स के घातक गेंदबाजों के समक्ष घुटने टेक दिये और 120 रनों पर ही ऑल आउट हो गयी. गेंदबाज विक्रम ने 4 व सुबोध ने 2 विकेट लिये. बेहतरीन खेल के लिए राज स्पोर्ट्स के विक्रम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वार्ड पार्षद राकेश कुमार राम ने दिया. निर्णायक की भूमिका इमरान व मेहताब अंसारी ने निभायी. जबकि स्कोरर की भूमिका राहुल व कमेंटरी सुभाष शर्मा व शुभम कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें