मुंगेर बाजार के बीच सड़क पर जलायी जा रही व्यावसायिक कचरा वायु प्रदूषण के साथ ही बरबाद हो रही मुख्य बाजार की तारकोल सड़क फोटो संख्या : 9 फोटो कैप्सन : गांधी चौक एवं दीनदयाल चौक के बीच सड़क पर लगी आग प्रतिनिधि, मुंगेर ————मुंगेर शहर के मुख्य बाजार में बीच सड़क पर व्यावसायिक कचरे में आग लगा कर जलायी जा रही है और नगर निगम व जिला प्रशासन मूकदर्शक बनी है. जबकि इससे एक ओर जहां प्रदूषण फैल रहा. वहीं दूसरी ओर बाजार की तारकोल सड़क आग की तपिश से बरबाद हो रहा है. रविवार की सुबह दीनदयाल चौक व गांधी चौक के बीच सड़क पर पुआल में आग लगा कर जलाया जा रहा था. सड़क पर चलने वाले आम लोग जहां आग की लपटें व धुएं से परेशान थे. वहीं वाहनों का आवागमन भी प्रभावित हो रहा था. बताया गया कि यहां के फर्नीचर, कांच के श्रृंगार सामग्री तथा चीनी मिट्टी के बने कप, प्लेट व बरतन को सुरक्षित लाने के लिए पुआल का इस्तेमाल किया जाता है. ताकि समान टूटे-फूटे नहीं. लेकिन यहां संबंधित व्यवसायी अपने समानों को तो सुरक्षित निकाल लेते हैं और पुआल को बीच सड़क पर फेंक आग लगा दिया जाता है. जिसके कारण आये दिन इस क्षेत्र में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. धुएं के कारण राहगीर व आसपास के दुकानदार भी रविवार को जहां परेशान दिखे. वहीं वाहन चालक को इस मार्ग में चलने में परेशानी हो रही थी. लेकिन इसे रोकने के लिए निगम व जिला प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की जा रही. कहते हैं नगर आयुक्त नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा ने कहा कि इस प्रकार के व्यावसायिक कचरे को सड़क पर जलाना पूरी तरह गैरकानूनी है और इस मामले में जांच कर संबंधित व्यावसायिक प्रतिष्ठान के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
मुंगेर बाजार के बीच सड़क पर जलायी जा रही व्यावसायिक कचरा
मुंगेर बाजार के बीच सड़क पर जलायी जा रही व्यावसायिक कचरा वायु प्रदूषण के साथ ही बरबाद हो रही मुख्य बाजार की तारकोल सड़क फोटो संख्या : 9 फोटो कैप्सन : गांधी चौक एवं दीनदयाल चौक के बीच सड़क पर लगी आग प्रतिनिधि, मुंगेर ————मुंगेर शहर के मुख्य बाजार में बीच सड़क पर व्यावसायिक कचरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement