17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरियारपुर ने रतनपुर को 34 रनों से किया पराजित

बरियारपुर ने रतनपुर को 34 रनों से किया पराजित फोटो संख्या : 17 फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुरटीसीसी बागेश्वरी के तत्वावधान में खेले जा रहे जय मां दुर्गा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में बीटीसी बरियारपुर ने आरसीसी रतनपुर को 34 रनों से पराजित कर दिया और दूसरे राउंड […]

बरियारपुर ने रतनपुर को 34 रनों से किया पराजित फोटो संख्या : 17 फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुरटीसीसी बागेश्वरी के तत्वावधान में खेले जा रहे जय मां दुर्गा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में बीटीसी बरियारपुर ने आरसीसी रतनपुर को 34 रनों से पराजित कर दिया और दूसरे राउंड में प्रवेश पा लिया. प्रखंड के बागेश्वरी मैदान में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में टॉस जीत कर रतनपुर की ीम ने पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया और बरियारपुर को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. बल्लेबाजी करने उतरी बरियारपुर की टीम निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जिसमें सागर ने 6 छक्के व 2 चौके की मदद से 52 व अविनाश ने 1 छक्का व 2 चौका की मदद से 24 रन बनो. रतनपुर टीम के गेंदबाज चंचल ने 4 व सनोज ने 2 विकेट झटके. जवाब में उतरी रतनपुर की टीम 137 रन पर ही सिमट गयी. जिसमें मनीष ने 4 छक्के व 3 चौके की मदद से 38 व नीरज ने 2 छक्का व 2 चौका की मदद से 22 रन बनाये. बरियारपुर के गेंदबाज सुबोध, पंचम व अविनाश ने 2-2 विकेट चटकाये. बेहतरीन खेल के लिए रतनपुर के चंचल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ब्रजेश कुमार द्वारा दिया गया. निर्णायक की भूमिका आर्यन व अमरजीत ने निभायी. स्कोरर राजू व कॉमेंट्री वीरेंद्र कुमार कर रहे थे. मौके पर अध्यक्ष अरविंद सिंह, सचिव मगनदेव प्रसाद सहित दर्जनों खेलप्रेमी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें