9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजादी के बाद पहली बार बन रही सड़क

आजादी के बाद पहली बार बन रही सड़क फोटो संख्या : 19 फोटो कैप्सन : सड़क कार्य में जुटे मजदूर प्रतिनिधि, जमालपुर नगर परिषद जमालपुर के वार्ड संख्या तीन के गरभूचक के निवासियों में हर्ष की लहर व्याप्त है. बड़ी आशिकपुर से सटा यह क्षेत्र नगर परिषद तथा नया रामनगर पंचायत के सीमा पर स्थित […]

आजादी के बाद पहली बार बन रही सड़क फोटो संख्या : 19 फोटो कैप्सन : सड़क कार्य में जुटे मजदूर प्रतिनिधि, जमालपुर नगर परिषद जमालपुर के वार्ड संख्या तीन के गरभूचक के निवासियों में हर्ष की लहर व्याप्त है. बड़ी आशिकपुर से सटा यह क्षेत्र नगर परिषद तथा नया रामनगर पंचायत के सीमा पर स्थित है. नगर परिषद द्वारा यहां एक गली के पीसीसी का कार्य आरंभ किया गया है. इसको लेकर स्थानीय निवासी उत्साहित हैं. स्थानीय निवासियों की मानें तो आजादी के बाद से अब तक यह क्षेत्र नगर परिषद प्रशासन की उपेक्षा का शिकार बना रहा था. पूरे गरभूचक क्षेत्र के लिये यह पहला मौका है कि गली का पीसीसी कार्य आरंभ हुआ है. निवासियों में शामिल देवेंद्र कुमार, दिनेश तांती, मुकेश कुमार, गौतम, दीवेश, राहुल कुमार, रामू तथा पटेल तांती ने बताया कि अब तक किसी भी वार्ड पार्षद ने इस क्षेत्र के लिए कोई काम नहीं किया था. आलम यह है कि नगर परिषद सीमा में रहने के बाद भी इस मुहल्ले में अब तक कोई पक्की नाला नहीं है. उन्होंने इस मुहल्ले में भी नाले के निर्माण की मांग की. उधर वार्ड पार्षद पिंकी देवी ने बताया कि नगर परिषद द्वारा यहां विनोद पासवान के मकान से होते उमेश कुमार, प्रदीप कुमार, देवेंद्र के घर होकर उचित तांती के मकान तक पीसीसी गली का निर्माण कराया जा रहा है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने बताया कि किसी भी वार्ड में कोई योजना लेना वहां वार्ड पार्षद की जिम्मेवारी है. नगर विकास विभाग के पास नप क्षेत्र में विकास मद के लिए राशि की कमी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें