जमालपुर : लौह नगरी जमालपुर शहर में आगामी 10 दिसंबर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. इस बात की जानकारी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने शुक्रवार को वार्ड पार्षदों के एक प्रतिनिधि मंडल को दी. पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल बोर्ड में पारित प्रस्ताव को लागू नहीं किये जाने की शिकायत को लेकर उनसे मिलने गया था.
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि पूरे शहर से अतिक्रमण हटाने के लिए सदर अनुमंडल अधिकारी को अग्रिम सूचना देकर संबद्ध पुलिस थाना को भी अभियान चलाने की इत्तिला दी जा रही है.
इसके बाद एक सप्ताह के बाद अभियान चलाया जायेगा. पार्षदों ने उनका ध्यान बोर्ड में पारित उस प्रस्ताव के बारे में दिलाया जिसमें कहा गया था कि सफाई व्यवस्था से जुड़े एनजीओ प्रत्येक वार्ड में दो दो अतिरिक्त सफाईकर्मी उपलब्ध करायेंगे. इस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि नये सिरे से एनजीओ के लिए निविदा निकाली जा रही है. निविदा प्रक्रिया पुरी करने के बाद इस संबंध में कार्रवाई की जायेगी.
उल्लेखनीय है कि पूरे शहरी क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा रखा है. और तो और यह भी चर्चा है कि बाजार के दुकानदार ही अपने दुकान के बाहर अतिक्रमणकारी को ऐसा मौका देते हैं तथा उनसे प्रतिदिन मोटी रकम की उगाही करते हैं.
इसको हटाने को लेकर पार्षदों के एक धड़े ने पहल की है. प्रतिनिधि मंडल में रोहित सिन्हा, चंद्रशेखर प्रसाद, बुलबुल तांती, सनम कुमार, राजेश यादव, प्रमोद कुमार तथा अन्य पार्षदों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.