भाव नृत्य के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान की दिखायी झलक फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : भाव नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार. प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर स्थापना दिवस सह मुंगेर महोत्सव के मौके पर गुरुवार की शाम साज व आवाज की झनकार से स्थानीय पोलो मैदान गूंजित हो उठा. एक ओर जहां भोजपुरी गायिका इंदू सोनाली ने अपने मधुर आवाज से उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं दूसरी ओर इंडिया म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने का भरपूर प्रयास किया. इंडिया म्यूजिकल ग्रुप द्वारा ईश्वर व मानव के बीच के रहस्यों को प्रदर्शित करते हुए भाव नृत्य प्रस्तुत किये गये. नृत्य के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान के लिए लोगों को प्रेरित किया गया. जिसमें समाज में गंदगी फैलाने से रोकने व गंगा में कचरे बहाने पर रोक लगाने को लेकर कलाकारों ने अलग-अलग अंदाज में लोगों को झकझोर कर रख दिया. लगभग पंद्रह मिनट के इस भाव नृत्य में एक छोटे से गांव से बड़ी-बड़ी शहरों में गंदगी की समस्या को फैलाने से होने वाले दुष्परिणामों एवं स्वच्छता से होने वाले फायदों को भी प्रस्तुत किया गया. लघु फिल्म से ताजा हुई मुंगेर की यादें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ होने से पूर्व लघु फिल्म के माध्यम से मुंगेर की यादों को ताजा किया गया. फिल्म में मुंगेर किला, हजरत पीर नफा साह, मीर कासिम का गुफा सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों को दिखाया गया. साथ ही उसके अतीत व वर्तमान से लोगों को अवगत कराया गया. लहेड़िया लूटो हो राजा…फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : गीत प्रस्तुत करती इंदू सोनाली मुंगेर : तीन दिवसीय मुंगेर स्थापना दिवस सह मुंगेर महोत्सव के पहले दिन गुरुवार की संध्या में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुंबई से आये कलाकारों ने जहां बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं भोजपुरी गायिका इंदू सोनाली ने एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमा दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज गायक इम्तेयाज साहिल के गाने ” शिरडी वाले साई बाबा ” प्रस्तुत कर किया. उसने जब देश भक्ति गीत ” मेरा रंग दे बसंती चोला ए माई रंग दे बसंती चोला ” गाया तो पंडाल में तालियों की गड़गड़ाहट गूंजने लगी. उसके बाद इंदू सोनाली ने एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत किया. उसने पहला गाना गाया ” भोर भयो पनघट पे मोहे नटखट श्याम सताये ” प्रस्तुत किया. उसने जब ” देहिया में उठल दरदिया हो राजा, लहेरिया लूटो हो राजा… ” गाया तो लोग के बीच से आवाज गूंजने लगी. उसने ” लिखि लिखि रिपोर्ट ऐ दारोगा जी ” प्रस्तुत किया तो लोग झूम उठे. हास्य कलाकार सतीश पप्पु ने बीते हुए दिन एवं वर्तमान समय पर व्यंग कर लोगों को हकीकत से रूबरू कराने का सफल प्रयास किया.
BREAKING NEWS
भाव नृत्य के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान की दिखायी झलक
भाव नृत्य के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान की दिखायी झलक फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : भाव नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार. प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर स्थापना दिवस सह मुंगेर महोत्सव के मौके पर गुरुवार की शाम साज व आवाज की झनकार से स्थानीय पोलो मैदान गूंजित हो उठा. एक ओर जहां भोजपुरी गायिका इंदू सोनाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement