दुर्गापूजा : सुरक्षा के कड़े प्रबंध, 32 स्थानों पर अर्धसैनिक बल तैनात फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : सुरक्षा में तैनात जवान प्रतिनिधि : मुंगेर ————–दुर्गापूजा के मौके पर मुंगेर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. इसके तहत जहां 143 संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. वहीं मुंगेर खड़गपुर एवं तारापुर अनुमंडल के 32 अतिसंवेदनशील स्थानों पर पारा मिलिटरी फोर्स को सुरक्षा के लिए लगाया गया है. ये सभी जवान मंगलवार से ही अपने-अपने निर्धारित स्थानों पर कमान संभाल ली है जो 24 अक्तूबर की देर रात तक सुरक्षा में तैनात रहेंगे. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा नेे मुंगेर शहर के 15, खड़गपुर अनुमंडल के 12, तारापुर के 3 एवं असरगंज व संग्रामपुर के एक -एक स्थानों को अतिसंवेदनशील चिह्नित करते हुए इन सभी स्थानों पर सीआरपीएफ के जवानों को लगाया है. जिसमें मुंगेर शहर के कोतवाली, कासिम बाजार, सफियाबाद, जमालपुर, खड़गपुर, तारापुर, असरगंज एवं संग्रामपुर शामिल है. इन स्थानों पर तैनात हुए अर्धसैनिक बल कोतवाली थाना : शहर के नीलम चौक, गांधी चौक, बाटा चौक, 1 नंबर ट्रैफिक, राजीव गांधी चौक, बड़ा महावीर स्थान, दिलावरपुर बाड़ा, मुर्गियाचक चौक, नयागांव चौबटिया. कासिम बाजार : शहीद भगत सिंह चौक, कौड़ा मैदान चौक, अंबे चौकसफियाबाद ओपी : सफियासराय चौकजमालपुर थाना : रेलवे 6 नंबर गेट, जुबली बेल चौक खड़गपुर थाना : कुलहड़ा मोड़, बड़ी दुर्गा स्थान, कुलकुल स्थान, विषहरी स्थान, मुलुकटांड, फसियाबाद, मुजफ्फरगंज, रायपुरा चौक, मोहनपुर चौक, भैयाराम टोली, फसियाबाद, कुलहड़ा मोड़तारापुर थाना : गोगाचक, बाजार चौक, उल्टा नाथ महादेवअसरगंज थाना : बड़ी दुर्गा स्थान संग्रामपुर थाना : संग्रामपुर
BREAKING NEWS
दुर्गापूजा : सुरक्षा के कड़े प्रबंध, 32 स्थानों पर अर्धसैनिक बल तैनात
दुर्गापूजा : सुरक्षा के कड़े प्रबंध, 32 स्थानों पर अर्धसैनिक बल तैनात फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : सुरक्षा में तैनात जवान प्रतिनिधि : मुंगेर ————–दुर्गापूजा के मौके पर मुंगेर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. इसके तहत जहां 143 संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किये गये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement