मतदान के लिए कलाकारों ने किया वोटरों को जागरूक फोटो – मधेपुरा 50,कैप्शन – प्रतिनिधि, आलमनगर विधानसभा चुनाव के दौरान स्वच्छ मतदान व शत-प्रतिशत मतदान को लेकर काला जत्था के माध्यम से मतदाताओं को ज्यादे से ज्यादे मतदान में भाग लेने को जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान मत का महत्व कला जत्था के माध्यम से प्रखंड के बिस्प्ट्टी, सिंहार,खुरहान,भागीपुर ,आलमनगर दक्षिण सहित कई पंचायत एवं गांवों में मतदाताओं को मत के महत्व के बारे में बताया. मौके पर कलाकारों ने कहा कि आप के मत से ही अच्छे उम्मीदवार एवं अच्छे सरकार बनता है. सरकार में आपकी भागीदारी हो इसके लिए आप मतदान के दिन मतदान केंद्र पर जा कर मतदान अवश्य करें. ताकि अगामी जो सरकार बने उसमें आपकी भागीदारी अवश्य हो. अभी तक मतदान 50 से 60 प्रतिशत हीं मतदान हुआ है ऐसे में सरकार में भागीदारी भी 50 से 60 प्रतिशत लोगों कि हीं होती है. आपकी भागीदारी शत प्रतिशत हो इसके लिए शत-प्रतिशत मतदान होना आवश्यक है. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी मिन्हाज अहमद ने बताया कि चुनाव आयोग के आदेशानुसार कला जत्था के माध्यम से पूरे प्रखंड में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण के साथ शत-प्रतिशत मतदान हो इसके लिए चुनावी संध्या,काला जत्था एवं जागरूकता रैली सहित अनेक कार्यक्रम प्रखंड में चलाया जा रहा. जिससे प्रखंड में स्वच्छ एवं शत प्रतिशत मतदान हो सके. गीत व नुक्कड़ नाटक से मतदान करने का संदेश फोटो – 51कैप्शन – मतदाताओं को जागरूक करते कलाकारप्रतिनिधि,पुरैनी,मधेपुरा. प्रखंड के वैसे मतदान केंद्र जहां मतदान प्रतिशत कम होता है वैसे मतदान केंद्रों पर जिला लोक शिक्षा समिति मधेपुरा के तत्वावधान में कला जत्था कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करनें हेतु जागरूक किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी पुरैनी के सौजन्य से जिला कार्यक्रम समन्वयक जिला लोक शिक्षा समिति मधेपुरा मुरलीधर के नेतृत्व में सांस्कृतिक कला जत्था में शामिल कलाकार रोहित नंदन, पंकज, गणेश, कैलाश शर्मा,इत्यानंद कुमार ,प्रियंका कुमारी, बबीता, अल्का ,रीना कुमारी के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के कम मतदान वाले मवि कड़ामा, उर्दु प्राथमिक विद्यालय औराय, उमवि खेरहो चंदा व उमवि पुरैनी स्थित मतदान केंद्रों पर गीत व नुक्कड़ नाटक के दौरन कलाकारों द्वारा कतैय कुर्बांनियां पर भैटलय अजदिया हो ,जनतंत्र का पैगाम है, वोट दिय हो काका,सूनउ- सूनउ भाई बहिनिया एवं गांव के मतदाता भाई बहना सूनियो का मंचन कर मतदाताओं को शत्प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया गया. इस मौके पर प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक ओमप्रकाश पासवान, टोला सेवक मानेश्वर मेहतर, प्रेरक सरिता भारती, ग्रामीण इंद्रदेव मतवाला, अरविंद कुमार सुमन, योगेंद्र साह, शिव कुमार, विनोद शर्मा, प्रमोद शर्मा, पंकज साह सहित काफी संख्या में महिला व पुरुष मतदाता उपस्थित थे.निकाली गयी रैलीमधेपुरा. नेहरू युवा केंद्र द्वारा मंगलवार को सांसद आदर्श ग्राम बालम गढिया में मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया . रेली को सत्यनारायण प्रसाद यादव विरेंद्र कुमार विरू ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली आदर्श ग्राम अंतर्गत बालम, गढिया, चंदनपुर, श्रीपुर चकला गांव में जा कर लोगों से मतदान करने की अपील की. मौके पर राजेश कुमार, श्याम, किरण, पिंकी, सुचिता, बेबी, खुशबू आदि लोगों ने भाग लिया.
BREAKING NEWS
मतदान के लिए कलाकारों ने किया वोटरों को जागरूक
मतदान के लिए कलाकारों ने किया वोटरों को जागरूक फोटो – मधेपुरा 50,कैप्शन – प्रतिनिधि, आलमनगर विधानसभा चुनाव के दौरान स्वच्छ मतदान व शत-प्रतिशत मतदान को लेकर काला जत्था के माध्यम से मतदाताओं को ज्यादे से ज्यादे मतदान में भाग लेने को जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान मत का महत्व कला जत्था के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement