20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीआरएम ने किया विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण

कजरा : शुक्रवार को संरक्षा, सुरक्षा व सफाई आदि को लेकर मालदा रेल डिवीजन के डीआरएम राजेश अर्गल ने जमालपुर-किऊल रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों अभयपुर, कजरा, उरैन व धनौरी आदि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम को कजरा विकास समिति के सचिव मुन्नी लाल मंडल, अध्यक्ष मो अकबर अली, सामाजिक कार्यकर्ता बंटी कुमार व […]

कजरा : शुक्रवार को संरक्षा, सुरक्षा व सफाई आदि को लेकर मालदा रेल डिवीजन के डीआरएम राजेश अर्गल ने जमालपुर-किऊल रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों अभयपुर, कजरा, उरैन व धनौरी आदि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम को कजरा विकास समिति के सचिव मुन्नी लाल मंडल, अध्यक्ष मो अकबर अली, सामाजिक कार्यकर्ता बंटी कुमार व कामता किशोर गुप्ता ने माला पहना कर स्वागत किया. जबकि कजरा रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक विजय कुमार मौर्य ने स्टेशन पर कार्यरत रेल कर्मचारियों की ओर से श्री अर्गल को बूके देकर स्वागत किया.

निरीक्षण के दौरान डीआरएम को स्थानीय लोगों ने कजरा स्टेशन की समस्याओं की जानकारी देकर उनका समाधान करने की मांग की. कजरा विकास समिति के सदस्यों का कहना था कि एलसी गेट नं 28-ए से स्टेशन तक सड़क सह नाला का निर्माण, शौचालय तथा वीआइपी कमरे के अलावे पार्किंग का निर्माण के साथ ही स्टेशन पर पृथक विद्युत ट्रांसफरमर लगाये जायें.

समिति के अध्यक्ष श्री अली ने बताया कि बीते वर्ष 28 जून 2014 को परिसर में ही पृथक विद्युत ट्रांसफरमर लगाने की सहायक विद्युत अभियंता सूर्यगढ़ा की ओर से पांच लाख आठ हजार 357 रुपये की पत्रक दिये जाने के बावजूद भी विभागीय शिथिलता के कारण राशि संबंधित विभाग को नहीं दिये जाने पर आज तक ट्रांसफरमर नहीं लगाया जा सका है. उन्होंने बताया कि सहायक वाणिज्य प्रबंधक मालदा के बीसी सिकदर को उक्त समस्या से अवगत कराने के साथ ही प्रधान मंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करायी गयी थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. उन्होंने समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

पीरीबाजार में क्षेत्रीय उपभोक्ता सलाहकार समिति पूर्व रेलवे आशुतोष कुमार ने डीआरएम का स्वागत किया. श्री कुमार की मांग पर डीआरएम ने 30 अक्तूबर तक अभयपुर स्टेशन में नये स्टेशन भवन की निविदा प्रकाशित कराने का आश्वासन दिया. डीआरएम ने स्टेशन में खराब पड़े हाई मास्क लाइट की जगह एलइडी लाइट लगाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. स्टेशन के टूटकर गिरे गार्डवाल का निर्माण नये सिरे से कराने को लेकर डीआरएम श्री अर्गल ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए कार्य शीघ्र कराये जाने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel