कजरा : शुक्रवार को संरक्षा, सुरक्षा व सफाई आदि को लेकर मालदा रेल डिवीजन के डीआरएम राजेश अर्गल ने जमालपुर-किऊल रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों अभयपुर, कजरा, उरैन व धनौरी आदि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम को कजरा विकास समिति के सचिव मुन्नी लाल मंडल, अध्यक्ष मो अकबर अली, सामाजिक कार्यकर्ता बंटी कुमार व कामता किशोर गुप्ता ने माला पहना कर स्वागत किया. जबकि कजरा रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक विजय कुमार मौर्य ने स्टेशन पर कार्यरत रेल कर्मचारियों की ओर से श्री अर्गल को बूके देकर स्वागत किया.
निरीक्षण के दौरान डीआरएम को स्थानीय लोगों ने कजरा स्टेशन की समस्याओं की जानकारी देकर उनका समाधान करने की मांग की. कजरा विकास समिति के सदस्यों का कहना था कि एलसी गेट नं 28-ए से स्टेशन तक सड़क सह नाला का निर्माण, शौचालय तथा वीआइपी कमरे के अलावे पार्किंग का निर्माण के साथ ही स्टेशन पर पृथक विद्युत ट्रांसफरमर लगाये जायें.
समिति के अध्यक्ष श्री अली ने बताया कि बीते वर्ष 28 जून 2014 को परिसर में ही पृथक विद्युत ट्रांसफरमर लगाने की सहायक विद्युत अभियंता सूर्यगढ़ा की ओर से पांच लाख आठ हजार 357 रुपये की पत्रक दिये जाने के बावजूद भी विभागीय शिथिलता के कारण राशि संबंधित विभाग को नहीं दिये जाने पर आज तक ट्रांसफरमर नहीं लगाया जा सका है. उन्होंने बताया कि सहायक वाणिज्य प्रबंधक मालदा के बीसी सिकदर को उक्त समस्या से अवगत कराने के साथ ही प्रधान मंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करायी गयी थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. उन्होंने समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.