22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होलिका दहन से पहले सोना-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 90 हजार के करीब पहुंचा गोल्ड

Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती और वैश्विक आर्थिक संकेतों के चलते सोने और चांदी की कीमतों में वृद्धि हो रही है. यह वृद्धि भारतीय निवेशकों के लिए एक अहम मौका हो सकती है, क्योंकि सोने और चांदी में निवेश को हमेशा सुरक्षित माना जाता है. आगामी महीनों में इनकी कीमतों में और वृद्धि का अनुमान है. खासकर, जब अमेरिकी आर्थिक आंकड़े और मुद्रास्फीति के आंकड़े सामने आएंगे.

Gold Price Today: वैश्विक बाजारों में मजबूती की वजह से गुरुवार को भारत में होलिका दहन से दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 600 रुपये बढ़कर 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. इसी दौरान चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये चढ़कर 1,01,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 1,00,200 रुपये प्रति किलोग्राम बंद हुई थी.

सोने की कीमत में वृद्धि का कारण

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) सौमिल गांधी के अनुसार, सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग और अमेरिकी उपभोक्ता मुद्रास्फीति आंकड़ों में नरमी के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की हाजिर कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंची. उन्होंने कहा, “अमेरिकी उपभोक्ता मुद्रास्फीति के आंकड़ों से संकेत मिलते हैं कि फेडरल रिजर्व मौद्रिक नरमी अपना सकता है, जिससे सोने की कीमतों में और वृद्धि हो सकती है. वैश्विक बाजार में हाजिर सोना 11.67 डॉलर बढ़कर 2,946.44 डॉलर प्रति औंस हो गया.”

भारत में सोने और चांदी की मजबूत कीमतों का असर

सोने की कीमत में इस बढ़ोतरी का असर भारतीय बाजारों में भी देखा गया. 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 88,850 रुपये से बढ़कर 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई. इसके अलावा, 99.5% शुद्धता वाला सोना 600 रुपये बढ़कर 89,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यह बढ़ोतरी भारतीय निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत है, क्योंकि सोने की कीमतों में इस तरह की बढ़ोतरी आमतौर पर त्योहारों और अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर देखी जाती है.

इसे भी पढ़ें: बाजार की गिरावट में भी नोट छाप रहा आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड, निवेश का बेहतर विकल्प

चांदी की कीमत में वृद्धि

चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये बढ़कर 1,01,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले पांच माह का उच्चतम स्तर है. चांदी की बढ़ी हुई कीमतों का असर निवेशकों के फैसलों पर पड़ा है, जो इस समय कीमती धातुओं में निवेश को अधिक सुरक्षित मान रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: सिर्फ 36 बिहारी मजदूर और गांव नहीं, बसा दिया पूरा देश

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें