10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

31-12-2025 की रात 12 बजकर 01 मिनट पर कुछ ऐसा होगा, जो बदलकर रख देगा आपकी जिंदगी

Rules Change 2026: 31 दिसंबर 2025 की रात 12 बजकर 01 मिनट से कई बड़े नियम बदल जाएंगे, जिनका सीधा असर सैलरी, पेंशन, टैक्स, बैंकिंग और ट्रेन यात्रा पर पड़ेगा. 1 जनवरी 2026 से 8वें वेतन आयोग का कार्यकाल शुरू होने की संभावना है, पैन-आधार लिंक की डेडलाइन खत्म होगी, आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग के नियम बदलेंगे और एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई कार्ड से जुड़े नए नियम लागू होंगे.

Rules Change 2026: साल 2025 खत्म होने वाला है. इसके खत्म होते ही 31 दिसंबर की रात 12 बजकर 01 मिनट पर देश में कई बड़े नियम बदल जाएंगे, जिनका असर आपकी सैलरी, पेंशन, टैक्स, बैंकिंग और यात्रा से लेकर रोजमर्रा की जिंदगी तक दिखेगा. जनवरी 2026 में लागू होने वाले ये बदलाव सैलरीड क्लास, पेंशनर्स, टैक्सपेयर्स, बैंक ग्राहकों और ट्रेन यात्रियों सभी के लिए बेहद अहम हैं. अगर आपने समय रहते तैयारी नहीं की, तो परेशानी भी हो सकती है. आइए, जानते हैं कि नए साल में कौन-कौन से बड़े बदलाव होने वाले हैं.

1 जनवरी से 8वें वेतन आयोग का कार्यकाल शुरू

नए साल की सबसे बड़ी उम्मीद केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 8वें वेतन आयोग को लेकर है. हालांकि, सरकार की ओर से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन परंपरा के अनुसार नया वेतन आयोग पिछले आयोग की समाप्ति के अगले दिन से लागू माना जाता है. 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है. ऐसे में, 1 जनवरी 2026 से 8वें वेतन आयोग का कार्यकाल शुरू होने की संभावना है. अगर ऐसा होता है, तो कर्मचारियों और पेंशनर्स को एरियर का फायदा मिल सकता है, जिससे उनकी आमदनी में बड़ा इजाफा हो सकता है.

पैन-आधार लिंक न होने पर पैन इनएक्टिव

टैक्सपेयर्स के लिए यह बदलाव बेहद अहम है. अगर आपने 31 दिसंबर 2025 तक पैन को आधार से लिंक नहीं किया, तो 1 जनवरी 2026 से आपका पैन इनएक्टिव हो सकता है. इनएक्टिव पैन के कारण इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना, टैक्स रिफंड लेना, बैंकिंग ट्रांजैक्शन और निवेश से जुड़े कई काम अटक सकते हैं। ऐसे में समय रहते पैन-आधार लिंक कराना बेहद जरूरी है.

आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव

ट्रेन यात्रियों के लिए भी नए साल में बदलाव लागू होंगे. रेलवे बोर्ड ने एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (एआरपी) के पहले दिन आधार-ऑथेंटिकेटेड बुकिंग विंडो को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाने का फैसला किया है. 5 जनवरी 2026 से आधार-वेरिफाइड यूजर्स सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक पहले दिन टिकट बुक कर सकेंगे. वहीं, 12 जनवरी 2026 से यह समय बढ़कर सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक हो जाएगा. इससे फर्जी बुकिंग पर लगाम लगेगी और असली यात्रियों को फायदा मिलेगा.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड में बदलाव

10 जनवरी 2026 से एसबीआई कार्ड के डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस प्रोग्राम में बदलाव होने जा रहा है. अब लाउंज एक्सेस को कार्ड के प्रकार के आधार पर सेट ए और सेट बी में बांटा जाएगा. इससे ग्राहकों को बड़े एयरपोर्ट लाउंज नेटवर्क का फायदा मिलेगा, लेकिन सुविधा कार्ड की कैटेगरी पर निर्भर करेगी.

एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड का नियम बदलेगा

एचडीएफसी बैंक ने 10 जनवरी 2026 से डेबिट कार्ड होल्डर्स के लिए एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के नियम बदलने का ऐलान किया है. अब खर्च के आधार पर वाउचर-बेस्ड सिस्टम लागू होगा. इस बदलाव का मकसद कार्डहोल्डर्स के लिए प्रक्रिया को आसान और ज्यादा सुविधाजनक बनाना है.

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स पर भी असर

आईसीआईसीआई बैंक ने जनवरी और फरवरी 2026 के बीच क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई बदलाव लागू करने की घोषणा की है. इनमें रिवॉर्ड पॉइंट अर्निंग, मूवी बेनिफिट्स, ऐड-ऑन कार्ड फीस, डायनामिक करेंसी कन्वर्जन चार्ज और ट्रांजैक्शन फीस शामिल हैं. इन बदलावों से कई पॉपुलर आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड्स के फायदे और खर्च दोनों प्रभावित होंगे.

इसे भी पढ़ें: Upcoming IPO: नैक पैकेजिंग समेत 4 कंपनियों के जल्द आएंगे आईपीओ, सेबी से मिली मंजूरी

अभी से तैयारी जरूरी

31 दिसंबर 2025 की आधी रात के बाद लागू होने वाले ये नियम आपकी आर्थिक योजना और रोजमर्रा के फैसलों को प्रभावित कर सकते हैं. बेहतर होगा कि आप समय रहते जरूरी काम निपटा लें, ताकि नए साल की शुरुआत किसी परेशानी के बिना हो और आप इन बदलावों का पूरा फायदा उठा सकें.

इसे भी पढ़ें: Sona Chandi Bhav: चांदी की तूफानी तेजी पर लग गया ब्रेक, सोने की चमक पड़ी फीकी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel