Naxal News: पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस और सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में गुरुवार को बड़ी सफलता मिली है. टोंटो थाना क्षेत्र के जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में नक्सली डंप (जमीन के नीचे) से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद हुए हैं. प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए विस्फोटक और हथियार छिपाकर रखे थे. सुरक्षा बलों ने विस्फोटक को मौके पर ही नष्ट कर दिया. एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

वनग्राम सरजोमबुरु और जिम्कीइकीर के आसपास सर्च ऑपरेशन
सुरक्षा बलों ने वनग्राम सरजोमबुरु और जिम्कीइकीर के आसपास सर्च अभियान शुरू किया था. इस बीच जिम्कीइकीर वन क्षेत्र में नक्सल डंप का पता चला, जिसमें विस्फोटक, हथियार, कारतूस और दैनिक उपयोग की सामग्रियां मिलीं. उन्होंने बताया कि अभियान में जिला पुलिस और सीआरपीएफ 197 बटालियन के जवान शामिल रहे. पिछले 3 वर्षों से लगातार भाकपा माओवादी के खिलाफ गोइलकेरा और टोंटो थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों का अभियान चल रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नक्सली डंप से बरामद सामानों की लिस्ट
- पिस्तौल के साथ मैगजीन : 01
- पैक्ड विस्फोटक : 07 बॉक्स
- डेटोनेटर इलेक्ट्रिक : 05
- डेटोनेटर नन इलेक्ट्रिक : 250
- कार रिमोट : 10
- रिमोट बैटरी ट्राई : 20
- प्लास्टिक कंटेनर-विस्फोटक के साथ : 07
- कटर मशीन : 01
- इलेक्ट्रिक वायर : 01 बंडल
- स्टील टिफिन : 35
- कोडेक्स : 01 बंडल
- स्विच मैकेनिज्म : 30
- नक्सली दस्तावेज और कागजात के साथ दैनिक उपयोग के सामान
इसे भी पढ़ें
हरि-हर मिलन के साथ ही जोगीरा गाने लगे भक्त, उड़ाने लगे गुलाल, बाबानगरी में शुरू हुई होली
Video: दोले तू दोल गोविंदम… से गूंजा सरायकेला, भक्तों संग राधा-कृष्ण ने खेली होली
झारखंड का तापमान 39 डिग्री के पार, और चढ़ेगा पारा, 4 दिन तक Heat Wave का अलर्ट