13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हलुदबनी में हर्षोल्लास से मना आनंद और उल्लास का प्रतीक बाहा पर्व

Baha Parv Celebrated in Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर से सटे हलुदबनी में आनंद और उल्लास का प्रतीक बाहा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसमें पूर्व सांसद भी शामिल हुए.

Baha Parv Celebrated in Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिले में जमशेदपुर के परसुडीह क्षेत्र के हलुदबनी में गुरुवार को बाहा पर्व मनाया गया. नायके बाबा मनु मार्डी ने हलुदबनी के तिलकागढ़ स्थित जाहेरथान में गांव व समाज की उन्नति और प्रगति के लिए पूजा-अर्चना की. नायके बाबा ने मरांगबुरु-जाहेरआयो का आह्वान कर उन्हें प्रकृति से प्राप्त सखुआ(सरजोम बाहा) अर्पित किया. उसके बाद नायके बाबा और कुड़ाम नायके ने हलुदबनी क्षेत्र के तिलकागढ़, पाड़ाटोला, बाघाडेरा, डुंगरीटोला, बागानटोला, छुटकीटोला समेत अन्य बस्तियों से आये सैकड़ों महिला-पुरुषों के बीच देवी-देवताओं के आशीर्वाद के रूप में सरजोम बाहा वितरित किया. महिलाओं ने देवी-देवताओं के आशीर्वाद के रूप में सरजोम बाहा को अपने जूड़े में सजाया. पुरुषों ने सरजोम बाहा को अपने कान में सजाया.

Baha Parv Celebrated In Jamshedpur News Today
बाहा पर्व पर नृत्य करती महिलाएं. फोटो : प्रभात खबर

अखड़ा में सामूहिक बाहा नृत्य का हुआ शुभारंभ

इस दौरान विभिन्न बस्तियों से आये लोगों ने जाहेरथान में नतमस्तक होकर अपने परिवार की उन्नति, प्रगति व सुख-शांति का आशीष मांगा. सूर्य ढलने से पूर्व ग्रामीणों ने मांदर और नगाड़े की थाप पर सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने बाहा नृत्य करते और गीत गाते हुए नायके बाबा मनु मार्डी को पाड़ाटोला स्थित उनके आवास तक पहुंचाया. नायके बाबा को उनके आवास पर पहुंचाने के बाद गांव के अखड़ा में सामूहिक बाहा नृत्य का शुभारंभ हुआ. देर रात तक मांद और नगाड़े की थाप पर नृत्य कर समाज के लोगों ने बाहा पर्व का आनंद लिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी भी हुए शामिल

पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी ने तिलकागढ़ स्थित जाहेरथान पहुंचकर मरांगबुरू-जाहेरआयो के चरणों में श्रद्धापूर्वक नमन किया. नायके बाबा मनु मार्डी के कर कमलों से उन्होंने सखुआ पुष्प (सरजोम बाहा) ग्रहण कर उसे अपने कानों में धारण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाहा का शाब्दिक अर्थ ‘फूल’ है, जो आनंद और उल्लास का प्रतीक है.

Baha Parv Celebrated In Jamshedpur News
महिलाओं ने जूड़े में सजाया सरजोम बाहा. फोटो : प्रभात खबर

सरजोम बाहा को माना जाता है पवित्र पुष्प – कृष्णा मार्डी

कृष्णा मार्डी ने कहा कि आदिवासी समाज में सरजोम बाहा को पवित्र पुष्प माना जाता है. इसे बाहा पर्व के दौरान सबसे पहले देवी-देवताओं को अर्पित किया जाता है. यह पर्व केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि प्रकृति और आध्यात्मिकता के बीच गहरे संबंध का जीवंत प्रमाण है, जो समाज में सामूहिकता, श्रद्धा और प्राकृतिक संतुलन को संरक्षित करता है.

इसे भी पढ़ें

Holi 2025: खास है सरायकेला की होली, भक्तों संग रंग-गुलाल खेलने घर-घर दस्तक देते हैं राधा-कृष्ण

Video: झारखंड के साइंटिस्ट की मोहाली में मौत, क्या हुआ था उस रात, CCTV के फुटेज में देखें

झारखंड का तापमान 39 डिग्री के पार, और चढ़ेगा पारा, 4 दिन तक Heat Wave का अलर्ट

हरि-हर मिलन के साथ ही जोगीरा गाने लगे भक्त, उड़ाने लगे गुलाल, बाबानगरी में शुरू हुई होली

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर प्रिंट में सेंट्रल डेस्क, रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क और झारखंड हेड के रूप में सेवा दी. अभी बंगाल हेड के रूप में कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel