Jamshedpur News :
उलीडीह कुंवर सिंह रोड निवासी चीनी व गुड़ कारोबारी ओम प्रकाश प्रसाद ने उलीडीह थाना में अपने मैनेजर कुंवर सिंह रोड निवासी सतीश कुमार के खिलाफ 50 लाख रुपये गबन करने का केस दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश प्रसाद का उलीडीह के राजेंद्र नगर और परसुडीह बाजार समिति में गोदाम है. करीब नौ माह पूर्व ओमप्रकाश प्रसाद परिवार के साथ पटना एक शादी समारोह में गये थे. इसी दौरान मैनेजर ने सामानों की बिक्री कर उलीडीह के राजेंद्र नगर में स्थित गोदाम से 12 लाख रुपये और परसुडीह बाजार समिति में स्थित गोदाम से 38 लाख रुपये का गबन किया. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

