9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक सेमेस्टर-3 परीक्षा में 360 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

नौवें दिन की परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया.

मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से चल रहे सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-3 की परीक्षा के दौरान सोमवार को कुल 25,937 परीक्षार्थियों में 25,587 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 360 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं नौवें दिन की परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि सोमवार को प्रथम पाली में एईसी-3 विषयों के सेट बी में शामिल एआईएच, इकोनॉमिक्स भूगोल, इतिहास, होम साइंस, आईआरपीएम, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, रूरल इकोनॉमिक्स, सोसोलॉजी, गांधी विचार की परीक्षा हुयी. इसमें कुल 16,413 परीक्षार्थियों में 16,190 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 223 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में एईसी-3 विषयों के सेट-ए में शामिल बंगला, बॉटनी, कॉमर्स, कैमेस्ट्री, अंग्रेजी, हिंदी, गणित, संगीत, पाली, फिलॉस्फी, भौतिकी, संस्कृत, उर्दू, जुलॉजी की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 9,524 परीक्षार्थियों में 9,397 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 127 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं अब मंगलवार को अंतिम दिन की परीक्षा एक पाली में होगी. जिसमें एसईसी-3 के सेट-बी में शामिल विषय एआईएच, इकोनॉमिक्स भूगोल, इतिहास, होम साइंस, आईआरपीएम, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, रूरल इकोनॉमिक्स, सोसोलॉजी, गांधी विचार विषय की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel