फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : मंदिर के समीप दानकर्ता प्रतिनिधि, बरियारपुर कल्याणपुर ग्राम में 350 वर्ष पूर्व स्थापित श्रीश्री 108 बड़ी दुर्गा महारानी मंदिर को हरे राम जायसवाल ने मंदिर से सटे अपने डेढ़ कट्टे की जमीन दान कर दी. इससे मंदिर का प्रांगण काफी बड़ा हो गया. लोगों ने इसके लिए दानकर्ता को बधाई दी. जमीन दाता हरे राम जायसवाल ने बताया कि दुर्गा पूजा में बृहत स्तर पर मेला का आयोजन होता है. भीड़ इतनी ज्यादा होती थी कि प्रांगण में भक्तों को पूजा-अर्चना करने में काफी परेशानी होती थी. मंदिर में भक्तों को इतनी परेशानी होता देख मुझे रहा नहीं गया. मेरे घर में भी छोटा सा दुर्गा माता स्थापित है. जिसे हम सपरिवार रोजाना पूजा-अर्चना करते है. मैंने सोचा दुर्गा माता के भक्तों के सुविधा के लिए जमीन को दान देना ज्यादा उपयुक्त रहेगा. इससे हजारों श्रद्धालुओं को पूजा – अर्चना करने में सहायता मिलेंगी. मेरे पास यह जमीन रहेगा तो सिर्फ मैं ही इसका लाभ लेता रहता. अब हजारों लोग इसका लाभ उठायेंगे. उन्होंने अपने दो बच्चों के साथ दुर्गा समिति के सचिव शशि रंजन दूबे, डॉ नीतीश चंद्र दुबे उर्फ टीपू दुबे, गुलाब सिंह, सुदामा चौधरी के समक्ष अपनी डेढ़ कट्टे वास की जमीन मंदिर को दान करने की घोषणा कर दी. जिससे कल्याणपुर वासी में हर्ष व्याप्त हो गया और दानकर्ता को बधाई दी.
BREAKING NEWS
भक्त ने दुर्गा मंदिर में किया जमीन दान
फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : मंदिर के समीप दानकर्ता प्रतिनिधि, बरियारपुर कल्याणपुर ग्राम में 350 वर्ष पूर्व स्थापित श्रीश्री 108 बड़ी दुर्गा महारानी मंदिर को हरे राम जायसवाल ने मंदिर से सटे अपने डेढ़ कट्टे की जमीन दान कर दी. इससे मंदिर का प्रांगण काफी बड़ा हो गया. लोगों ने इसके लिए दानकर्ता को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement