फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : उपस्थित सत्संगी प्रतिनिधि , जमालपुरश्री गुरु निवासी डीडी तुलसी भवन नयागांव जमालपुर में सात दिवसीय संतमत का 11 वां वार्षिक सत्संग एवं ध्यान शिविर सोमवार को संपन्न हो गया. महात्मा स्वामी अच्युतानंद जी महाराज की अमृतवाणी को सुनने के लिए सैकड़ों सत्संगी पहुंचे थे. स्वामी अच्युतानंद ने कहा कि गुरु की कृपा से अज्ञानता का नाश हो जाता है. सत्संग साधना करने से जन्म-मरन का दुख-दर्द मिट जाता है. जिस साधक या भक्त को विश्वास हो जाय कि संसार और संसार की सारी वस्तुएं मिथ्या है और एक न एक दिन उसका नाश हो जाना है. तब वह सांसारिक वस्तुओं का भरोसा नहीं करते. जो गुरु से युक्ति लेकर साधना भजन व सदाचरण करते हैं उनको जन्म-मरन का फेरा का डर नहीं होता है. जब साधना का धन अपना हो जाता है तो मोक्ष पर उसके समीप आ जाता है जो सत्संग रूपी किले एवं गढ़ में रहते हैं उसका सांसारिक बंधन समाप्त हो जाता है. उन्होंने कहा कि यह स्थान सद्गुरु महर्षि मेंहीं दास जी महाराज के चरणों से पवित्र स्थान है. इसलिए यहां साधना करने से साधकों को अनुपम लाभ मिलता है. मौके पर आयोजनकर्ता विवेक तुलसी, मंत्री शिव नारायण मंडल, कौशल कुमार, संजय चौरसिया, नरेंद्र बाबा, गुरुदेव बाबा, भोमानंद बाबा, गौतम बाबा, डॉ राम प्रसाद साह, ओमप्रकाश गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद थे.
सात दिवसीय संतमत का सत्संग व ध्यान शिविर संपन्न
फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : उपस्थित सत्संगी प्रतिनिधि , जमालपुरश्री गुरु निवासी डीडी तुलसी भवन नयागांव जमालपुर में सात दिवसीय संतमत का 11 वां वार्षिक सत्संग एवं ध्यान शिविर सोमवार को संपन्न हो गया. महात्मा स्वामी अच्युतानंद जी महाराज की अमृतवाणी को सुनने के लिए सैकड़ों सत्संगी पहुंचे थे. स्वामी अच्युतानंद ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement