फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : पूजन करते बुद्धिजीवी प्रतिनिधि , मुंगेर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में सोमवार को विजय चौक पर भारत माता पूजनोत्सव सह आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर भारत माता का चित्र लगा कर आरती की गयी और वंदे मातरम का जयघोष किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्ध लोग, महिलाएं व बच्चे शामिल थे. आरएसएस के विभाग प्रचारक उपेंद्र भाई त्यागी ने इस मौके पर कहा कि भारत विश्व का सबसे प्राचीन राष्ट्र है. जिसकी दुनिया में अलग पहचान है. भारत कभी विश्व गुरु हुआ करता था और इसे लोग सोने की चिडि़या के नाम से भी जानते थे. विश्व के लोग शिक्षा ग्रहण के लिए नालंदा, विक्रमशिला, तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालय व गुरुकुल आते थे. लेकिन आज भारत आतंकी, अलगाववादी, राजनीति कुचक्रों से कमजोर हुआ है. विदेशी घुसपैठियों के कारण हमारी एकता व अखंडता भी प्रभावित हुई है. दूसरी ओर जाली नोट, अवैध हथियार, मादक पदार्थों का कारोबार फैला है. हमारी मंशा है कि भारत पुन: विश्व गुरु बने. इस मौके पर जिला संघ चालक श्रवण जालान, विभाग कार्यवाहक अमरनाथ केसरी, जिला सह कार्यवाह सुबोध गुप्ता, शारीरिक प्रमुख चंद्रशेखर कुमार, जनसंपर्क प्रमुख अशोक पटेल, प्रदीप कुमार, चंदन कुमार, आशुतोष सिंह, नीरज रंजन मुख्य रूप से मौजूद थे.
भारत माता पूजनोत्सव कार्यक्रम आयोजित
फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : पूजन करते बुद्धिजीवी प्रतिनिधि , मुंगेर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में सोमवार को विजय चौक पर भारत माता पूजनोत्सव सह आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर भारत माता का चित्र लगा कर आरती की गयी और वंदे मातरम का जयघोष किया गया. इस मौके पर बड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement