30.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अस्थायी प्रोन्नति प्राप्त 24 कर्मियों का वरीयता के आधार पर एमयू ने किया तबादला

मुंगेर विश्वविद्यालय ने वर्ष 2024 में सरकार के निर्देश पर अस्थायी प्रोन्नति प्राप्त 24 कर्मियों का वरीयता के आधार पर तबादला किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने वर्ष 2024 में सरकार के निर्देश पर अस्थायी प्रोन्नति प्राप्त 24 कर्मियों का वरीयता के आधार पर तबादला किया है. जिसे सात दिनों के अंदर अपने नये पदस्थापित कार्यस्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि विश्वविद्यालय द्वारा साल 2024 में राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग व राजभवन सचिवालय के निर्देशानुसार अपने अंगीभूत कॉलेजों के कर्मियों को प्रोन्नति दिया था. इसके बाद शुक्रवार को इनमें से 24 कर्मियों को विश्वविद्यालय व कॉलेज के प्रशासनिक हित को देखते हुए अस्थायी व्यवस्था के तहत अपने निर्धारित वेतनमान के साथ उच्चतर पद का प्रभार देते हुए उनका स्थानांतरण कर दिया है. जिसमें शामिल सभी कर्मियों को प्रधान लिपिक तथा प्रधान लिपिक लेखा के पद पर पदस्थापित किया है. जिसमें सभी को सात दिनों के अंदर योगदान देने का निर्देश दिया है. वहीं अधिसूचना में कहा गया है कि इस प्रोन्नति का लाभ नहीं लेने वाले कर्मियों को भविष्य में किसी भी तरह की पदोन्नति अथवा एमएसीपी का लाभ नहीं दिया जाएगा.

इन कर्मियों का किया गया तबादला

कर्मी पदस्थापन स्थल पद

नरेश दास कोशी कॉलेज, खगड़िया प्रधान लिपिक

अखिल कुमार सिंह महिला कॉलेज, खगड़िया प्रधान लिपिक

सत्यम शिवम सुंदरम जेआरएस कॉलेज, जमालपुर प्रधान लिपिक लेखा

अरूण कुमार सिंह आरएस कॉलेज, तारापुर प्रधान लिपिक

कृपाल कुमार सिंह केकेएम कॉलेज, जमुई प्रधान लिपिक

अर्चना कुमारी आरडी एंड डीजे कॉलेज प्रधान लिपिक

संजय कुमार चौधरी डीएसएम कॉलेज, झाझा प्रधान लिपिक

शंभु नाथ मिश्रा आरएस कॉलेज, तारापुर प्रधान लिपिक लेखा

असद फारूखी कोशी कॉलेज, खगड़िया प्रधान लिपिक लेखा

जितेंद्र कुमार आरडी कॉलेज, शेखपुरा प्रधान लिपिक

राज कुमार बीआरएम कॉलेज, मुंगेर प्रधान लिपिक

अतुल कुमार केएमडी कॉलेज, परबत्ता प्रधान लिपिक

विजय कुमार सिंह जेएमएस कॉलेज, मुंगेर प्रधान लिपिक

गुंजेश कुमार सिंह एचएस कॉलेज, खड़गपुर प्रधान लिपिक

इंद्रदेव मंडल केडीएस कॉलेज, गोगरी प्रधान लिपिक

विजय कुमार यादव जमालपुर कॉलेज, जमालपुर प्रधान लिपिक

खालिद नजमी जेआरएस कॉलेज, जमालपुर प्रधान लिपिक

राजीव कुमार सिन्हा महिला कॉलेज, खगड़िया प्रधान लिपिक लेखा

लालमोहन पंडित केएमडी कॉलेज, परबत्ता प्रधान लिपिक लेखा

सौरभ कुमार सिंह केकेएम कॉलेज, जमुई प्रधान लिपिक लेखा

निशुतोष कुमार निशु जेआरएस कॉलेज, जमालपुर प्रधान लिपिक लेखा

कृष्ण कुमार आाजाद आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर प्रधान लिपिक लेखा

राव विमल बीआरएम कॉलेज, मुंगेर प्रधान लिपिक लेखा

सुप्रिया कुमारी केडीएस कॉलेज, गोगरी प्रधान लिपिक लेखा

एएफ नजमी जमालपुर कॉलेज, जमालपुर प्रधान लिपिक लेखा

संजीव कुुमार एचएस कॉलेज, खड़गपुर प्रधान लिपिक लेखा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel