14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संग्रामपुर थाना में गिट्टी गाड़ी से उगाही का आरोप, एसपी से शिकायत

संग्रामपुर थाना क्षेत्र में गिट्टी लदे वाहनों से अवैध उगाही का मामला सामने आया है.

संग्रामपुर. संग्रामपुर थाना क्षेत्र में गिट्टी लदे वाहनों से अवैध उगाही का मामला सामने आया है. इस मामले में बांका जिला के बेलहर थाना अंतर्गत अमगड़वा गांव निवासी मृत्युंजय कुमार यादव ने पुलिस अधीक्षक, मुंगेर को लिखित आवेदन देकर संबंधित पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में उन्होंने बताया कि आठ जनवरी 2026 की रात देवघर मार्ग से गिट्टी लादकर आ रही मेरी वाहन, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 10जीसी-8551 एवं बरियारपुर निवासी प्रकाश यादव की गाड़ी, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर10जीसी-8191 को संग्रामपुर थाना के समीप गश्ती दल द्वारा रोका गया. उस समय गश्ती पर शालू राठौर थीं. दोनों वाहनों का कांटा कराया गया, जिससे ओवरलोड होने की पुष्टि हुई. आरोप है कि बिना परिवहन या खनन अधिकारी की उपस्थिति एवं बिना वैधानिक चालान प्रक्रिया के ही पांच लाख रुपये की मांग की गयी. यह भी कहा गया कि यदि राशि नहीं दी गयी, तो दोनों वाहनों को खनन विभाग को सौंप दिया जाएगा. जहां 10 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगेगा. आरोप के अनुसार, प्रकाश यादव से एत लाख 50 हजार रुपये लेकर उनकी गाड़ी छोड़ दी गयी, जबकि शिकायतकर्ता द्वारा राशि देने से इनकार करने पर उनकी गाड़ी जब्त कर ली गयी. शिकायतकर्ता ने इसे अवैध उगाही, अधिकार क्षेत्र के दुरुपयोग एवं सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने का गंभीर मामला बताया है. उन्होंने कांटा पर्ची, घटनास्थल के वीडियो व जीपीएस लोकेशन तथा प्रत्यक्षदर्शी ड्राइवर के बयान को साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करने की बात कही है. उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel