14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: चीते जैसी फुर्ती, बाज की नजर; Lizelle Lee का ब्रिलियंट कैच देख MS Dhoni भी हो जाएंगे हैरान

Lizelle Lee: दिल्ली कैपिटल्स की विकेटकीपर लिजेल ली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में दो-दो शानदार कैच पकड़े. उनकी फुर्ती देख दर्शकों के साथ-साथ खिलाड़ी भी हैरान रह गए. इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा है.

Lizelle Lee: दिल्ली कैपिटल्स के लिए महिला प्रीमियर लीग में लिजेल ली की शुरुआत उतार-चढ़ाव भरी रही, लेकिन यह सफर जल्द ही यादगार बन गया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुकीं ली को दिल्ली ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी है और उन्होंने 10 जनवरी, शनिवार को नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ डीसी के पहले मैच में स्टंप्स के पीछे शानदार प्रदर्शन किया. ली ने अपनी सहज प्रवृत्ति और फुर्ती के दम पर मैच का रुख पलट दिया. उन्होंने पारी की पहली ही गेंद पर अमेलिया केर को आउट करके अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. उन्होंने दो बार में अपना शानदार कैच पूरा किया.

लिजेल ली ने पकड़े दो-दो बेहतरीन कैच

ली ने दाईं ओर डाइव लगाते हुए उन्होंने पहले तो कैच छोड़ दिया, लेकिन तेजी से प्रतिक्रिया करते हुए गेंद को पिच से कुछ इंच ऊपर उछालते ही शानदार कैच लपक लिया. यह एक चौंकाने वाला विकेट था जिसने शुरुआत में ही मैच का रुख तय कर दिया. बात यहीं खत्म नहीं हुई. सातवें ओवर में ली ने एक बार फिर कमाल दिखाया और नंदनी शर्मा को डब्ल्यूपीएल में अपना पहला विकेट दिलाने के लिए एक शानदार कैच लपक लिया. विकेटकीपर के बाईं ओर कमलिनी के ड्राइव शॉट पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने शानदार कैच लपक लिया. Viral Video MS Dhoni will be amazed by watch Lizelle Lee brilliant catch

हर पल जोश से भरा जश्न मनाया गया, जिसमें जेमिमा रोड्रिग्स की मुस्कान सबसे आगे थी, क्योंकि ली ने अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच पर अपना दबदबा कायम कर लिया था. ली के शानदार प्रदर्शन के बावजूद कप्तान हरमनप्रीत की तेज अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने अपने दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. हरमनप्रीत ने 42 गेंद पर 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को शुरुआती झटकों से उबारते हुए एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

कौन हैं लिजेल ली

लिजेल ली ने 21 वर्ष की आयु में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और जल्द ही महिला क्रिकेट की सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक के रूप में अपनी पहचान बनाई. अगले तीन वर्षों में, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 60 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में भाग लिया, जिसमें ग्यारह अर्धशतक बनाए और सभी प्रारूपों में उनका औसत 25 रहा. उनके शुरुआती करियर के निर्णायक क्षणों में से एक 2014 में बांग्लादेश में आयोजित महिला विश्व टी20 में आया, जहां उन्होंने डेन वैन नीकर्क के साथ पाकिस्तान के खिलाफ 163 रनों की अटूट सलामी साझेदारी की, जो महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में सबसे लंबी अटूट साझेदारी है.

ली ने 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया, लेकिन फ्रेंचाइजी लीग में उनका दबदबा बरकरार रहा. 2025 के डब्ल्यूबीबीएल में विकेटकीपिंग में हुई एक दुर्लभ गलती का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा , फिर भी उन्होंने फाइनल में मैच जिताने वाली पारी खेलकर होबार्ट हरिकेंस को उनका पहला खिताब दिलाकर सीजन का शानदार अंत किया. डब्ल्यूपीएल में उनका डेब्यू भी कुछ इसी तरह के जुझारूपन और प्रभाव से भरा रहा है.

ये भी पढ़ें…

UPW vs GG: लिचफील्ड की 40 गेंद पर 78 रनों की पारी बेकार, गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 10 रन से हराया

Video: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे… गावस्कर ने निभाया वादा, जेमिमा को दिया यादगार तोहफा

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel