Sunil Gavaskar Gifts Jemimah Rodrigues: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) के लिए यह पल हमेशा खास रहने वाला है. दिग्गज पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उन्हें ऐसा तोहफा दिया जिसने खेल और संगीत को एक साथ जोड दिया. महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत से ठीक पहले गावस्कर ने जेमिमा को बल्ले के आकार की खास गिटार भेंट की. इसके बाद दोनों ने साथ बैठकर गाना भी गाया. यह मुलाकात भारतीय क्रिकेट की दो पीढियों के बीच भावनात्मक और यादगार लम्हा बन गई. जेमिमा के चेहरे की खुशी साफ बता रही थी कि यह तोहफा उनके दिल के बेहद करीब है.
बल्ले जैसा गिटार ने जीता दिल
सुनील गावस्कर ने जेमिमा रोड्रिग्स को जिस गिटार का तोहफा दिया वह पूरी तरह क्रिकेट बैट के आकार में थी. यह गिटार जेमिमा की दोहरी पहचान को दर्शाती है. वह एक शानदार क्रिकेटर होने के साथ साथ बेहतरीन गायिका भी हैं. गिटार को हाथ में लेते ही जेमिमा की खुशी देखने लायक थी. उन्होंने इसकी बनावट और सोच की तारीफ की. यह तोहफा सिर्फ एक वस्तु नहीं बल्कि गावस्कर की तरफ से सम्मान और स्नेह का प्रतीक था.
वर्ल्ड कप से जुडा पुराना वादा
इस खास पल की कहानी महिला विश्व कप से जुडी है. भारत ने सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी. उसी दौरान एक बातचीत में सुनील गावस्कर ने जेमिमा से कहा था कि अगर भारत खिताब जीतेगा तो वह उनके साथ गाना गाएंगे. यह बात मजाक में कही गई थी लेकिन जेमिमा ने इसे दिल से लगा लिया. उन्होंने इस वादे को कई बार हंसी मजाक में याद दिलाया.
मंच पर भी जेमिमा ने रखा भरोसा
दिसंबर 2025 में एक कार्यक्रम के दौरान जेमिमा ने खुलकर इस वादे का जिक्र किया. उन्होंने मंच पर गाना भी गाया और बताया कि वह अब भी सुनील सर के वादे का इंतजार कर रही हैं. उनकी बात पर वहां मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाईं. जेमिमा का भरोसा रंग लाया और गावस्कर ने अपना वादा निभाया.
जब साथ गूंजा यह दोस्ती
मुलाकात का सबसे खास पल तब आया जब दोनों ने साथ बैठकर यह दोस्ती गाना गाया. यह गाना हिंदी सिनेमा का बेहद मशहूर गीत है. जेमिमा और गावस्कर की जुगलबंदी ने माहौल को खुशनुमा बना दिया. इस पल की तस्वीरें और वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए गए. जेमिमा ने खुद लिखा कि यह शाम उनके लिए बहुत खास रही.
मैदान और कप्तानी की नई जिम्मेदारी
विश्व कप में जेमिमा ने सेमीफाइनल में शानदार 127 रन बनाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. इसके बाद अब वह महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रही हैं. टीम ने उन पर भरोसा जताया है. शनिवार को उनका मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा. संगीत और खेल का यह खूबसूरत मेल जेमिमा के करियर के यादगार अध्याय में जुड गया है.
ये भी पढ़ें-
न्यूजीलैंड की इस गेंदबाज ने WPL 2026 में रचा इतिहारस, MI की ओर से खेलते हुए यह रिकॉर्ड किया अपने नाम
WPL 2026: गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच आज होगी भिड़ंत, जानिए Live Streaming की डिटेल
वाह क्या कार्बन कॉपी है! कोहली ने नन्हे फैन को देख दिया ऐसा रिएक्शन, Video हुआ वायरल

