14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रह्मपुत्र मेल पांच घंटे, अमृत भारत एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट, गरीब रथ रीशेड्यूल

ठंड और कोहरे के कारण ट्रेन परिचालन लगातार प्रभावित हो रहा है. हाल यह है कि डाउन रूट की ट्रेन चार से पांच घंटे लेट चल रही है.

जमालपुर. ठंड और कोहरे के कारण ट्रेन परिचालन लगातार प्रभावित हो रहा है. हाल यह है कि डाउन रूट की ट्रेन चार से पांच घंटे लेट चल रही है, जिसके कारण ट्रेनों को रीशेड्यूल भी करना पड़ रहा है. जिससे सर्दी के इस मौसम में रेल यात्री परेशान है. इस सिलसिले में शनिवार को भी डाउन रूट की कई ट्रेन विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. जानकारी के अनुसार, संध्या 17:47 बजे जमालपुर पहुंचने वाली 15657 डाउन दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र लगभग पांच घंटे विलंब से चलकर रात्रि 22:45 बजे जमालपुर पहुंची. इसी प्रकार 13436 डाउन गोमती नगर-मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पूर्वाह्न 11:05 बजे के बजाय डेढ़ घंटे लेट चलकर अपराह्न 12:42 बजे जमालपुर आई. किऊल से चलकर जमालपुर आने वाली 73426 डाउन डेमो पैसेंजर ट्रेन मध्य रात्रि के बाद 1:20 बजे जमालपुर पहुंची, जबकि इस ट्रेन को 13:45 बजे ही जमालपुर पहुंच जाना था. 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस सुबह 4:00 बजे जमालपुर आई, जबकि इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय मध्य रात्रि 12:55 बजे था. 15744 डाउन भटिंडा-बालूरघाट फरक्का एक्सप्रेस तीन घंटे लेट चली. इस ट्रेन को जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 3:50 बजे है, परंतु यह ट्रेन 7:05 बजे आई. ऐसा ही हल 13420 डाउन मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस का रहा. इस ट्रेन का निर्धारित समय जमालपुर में सुबह 4:15 बजे है, परंतु यह ट्रेन 8:00 बजे जमालपुर पहुंची. इसके अतिरिक्त हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस एक घंटा लेट चलकर जमालपुर आई, जबकि 13032 डाउन जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस लगभग 3 घंटे लेट चलकर 8:20 बजे जमालपुर आई. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 5:26 बजे है. 12368 डाउन विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 6:30 के बजाय 10:10 बजे जमालपुर आई, जबकि 13334 डाउन पटना-दुमका एक्सप्रेस एक घंटा लेट चलकर 10:25 बजे जमालपुर पहुंची. 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 2 घंटे लेट चलकर सुबह 9:25 बजे के बजाय 11:30 बजे जमालपुर आई. 22406 डाउन आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 5:30 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर अपराह्न 14:46 बजे जमालपुर पहुंची, जबकि इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 9:10 बजे है. इसके कारण भागलपुर से रवाना होने वाली 22405 गरीब रथ एक्सप्रेस को रीशेड्यूल करना पड़ा और यह ट्रेन अपने निर्धारित समय अपराह्न 13:55 बजे से 3 घंटे 40 मिनट लेट रीशेड्यूल्ड टाइम संध्या 17:35 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई, जो 18:30 बजे जमालपुर पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel