मुंगेर. जिलाधिकारी निखिल धनराज ने सदर अंचल के राजस्व कर्मचारी मो रजत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, जो जमाबंदी पंजी-2 में छेड़छाड़ करने के मामले में दोषी पाया गया. इतना ही नहीं तत्कालीन अंचलाधिकारी प्रीति कुमारी, वर्तमान राजस्व अधिकारी प्रभात कुमार, राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार तथा सतीश कुमार आर्य से इसे लेकर सपष्टीकरण मांगा गया है. डीएम के इस कार्रवाई के बाद सरकारी महकमा में खलबली मच गयी है. जिलाधिकारी ने बताया कि सदर अंचल में कार्यरत राजस्व अधिकारी मो रजत के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके आलोक में इसकी जांच करायी गयी. जांचोपरांत यह स्पष्ट पाया गया कि राजस्व अधिकारी द्वारा जमाबंदी दस्तावेज में छेड़छाड़ की गयी है. जांच प्रतिवेदन के आलोक में आज राजस्व अधिकारी मो रजत को जहां निलंबित कर दिया गया. वहीं तत्कालीन अंचलाधिकारी प्रीति कुमारी, वर्तमान राजस्व अधिकारी प्रभात कुमार, राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार तथा सतीश कुमार आर्य से इस संबंध में कारण पृच्छा नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

