12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khesari Lal 3 Than Song BTS: देखिए कैसे शूट हुआ खेसारी का सुपरहिट गाना ‘3 थान’, महज 6 दिन में 9 मिलियन पार

Khesari Song ‘3 Than’ Song BTS: खेसारी लाल यादव का नया गाना 3 थान हाल ही में रिलीज हुआ है. महज 6 दिनों के भीतर 9 मिलियन व्यूज मिल गये हैं. गाना जबरदस्त वायरल है. अब इस गाने का बिहाइंड द सीन सामने आया है. देखिए कैसे शूट हुआ यह पूरा गाना…

Khesari Lal 3 Than Song BTS: भोजपुरी इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव ने नये साल के मौके पर अपने फैंस को नए और धमाकेदार गाने की सौगात दी थी. ‘3 थान’ सॉन्ग रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. म्यूजिक वीडियो में खेसारी के साथ रक्षा गुप्ता, रानी और पारुल यादव नजर आ रही हैं. तीनों एक्ट्रेस के साथ खेसारी की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है. अब इस गाने को कैसे शूट किया गया था, इसका वीडियो भी सामने आया है. इस आर्टिकल में पढ़िए इस गाने की स्टोरी और उसे शूट करने के दौरान का BTS. इस वीडियो को भोजपुरी डांसर व मॉडल रानी ने अपने व्लॉग के जरिए शेयर किया है.

3 थान में खेसारी से क्या कहती हैं उनकी हीरोइन?

दरअसल, ‘3 थान’ सॉन्ग में रक्षा गुप्ता, रानी और पारुल यादव, खेसारी लाल यादव से पूछती है कि वह उन्हें इतना क्यों देख रहे हैं. खेसारी उन्हें अपने साथ घूमने, फिरने का ऑफर देते हैं और उनके सारे खर्च उठाने की बात कहते हैं. ये मस्ती भरा गाना है और इसका म्यूजिक आपको झूमने पर मजबूर कर देगा. तीनों एक्ट्रेसेस काफी ग्लैमरस दिख रही है और उनके आउटफिट भी बेहद स्टाइलिश है.

ये है खेसारी का 3 थान गाना

1 जनवरी गाना काफी वायरल 

इस साल खेसारी के काम की बात करें तो नए साल के मौके पर खेसारी और शिल्पी राज की सुपरहिट जोड़ी ने एक बार फिर नए साल का खास तोहफा अपने फैंस को दिया. दोनों का यह नया गाना ‘1 जनवरी’ नए साल की मस्ती, पार्टी मूड और खुशियों से भरा हुआ है, जिसे सुनते ही फैंस झूमने पर मजबूर हो रहे हैं. गाने में नए साल की फील पूरी तरह देखने को मिलती है. बीट्स तेज हैं, म्यूजिक फ्रेश है और लिरिक्स सीधे दिल से जुड़ते हैं. खेसारी लाल यादव अपने पुराने अंदाज में नजर आए, वहीं शिल्पी राज की आवाज गाने में जान डाल दी है.

यह भी पढ़ें: Pramod Premi New Bhojpuri Song: 2.5 मिलियन पार हुआ प्रमोद प्रेमी का ‘राजा सूत गइला’ गाना, इंटरनेट पर मचा तहलका

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel