Pramod Premi New Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक पसंद करने वालों के लिए एक और धमाकेदार गाना सामने आया है. मशहूर सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव का नया भोजपुरी सॉन्ग ‘राजा सूत गइला’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. यह गाना 5 जनवरी 2026 को Saregama Hum Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया, और देखते ही देखते लोगों की प्लेलिस्ट का हिस्सा बन गया है.
प्रमोद प्रेमी और दिव्या की केमिस्ट्री वायरल
गाने में प्रमोद प्रेमी यादव की दमदार आवाज के साथ एक्ट्रेस दिव्या रल्हान की आकर्षक मौजूदगी देखने को मिलती है. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है. गाने का म्यूजिक अभिषेक तिवारी ने दिया है, जबकि इसके मजेदार और देसी अंदाज वाले बोल छोटन मनीष ने लिखे हैं. करीब 2 मिनट 54 सेकंड का यह गाना यूट्यूब समेत कई म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध है.
2.5 से अधिक व्यूज
रिलीज के कुछ ही दिनों में यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. अब तक इसे 2.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज (खबर लिखे जाने तक) मिल चुके हैं, जो इसकी लोकप्रियता का साफ सबूत है. प्रमोद प्रेमी के बारे में बात करें तो वे भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर गायक व अभिनेता हैं, जिनका जन्म 7 मई 1992 को बिहार के आरा जिले में गरीब यादव परिवार में हुआ. 12 साल की उम्र से गाना शुरू किया और अपनी देसी आवाज से लाखों फैंस के दिल जीते. उन्होंने कई हिट भोजपुरी गाने दिए हैं.

