Table of Contents
BJP Protest in Bengal: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच शक्ति प्रदर्शन का दौर चल रहा है. ममता बनर्जी ने आई-पैक के ठिकानों पर ईडी के छापों के बाद मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने जादवपुर से हाजरा तक पदयात्रा के बाद एक विशाल रैली को संबोधित किया था. अब विपक्षी दल भाजपा ने पश्चिम मेदिनीपुर के चंद्रकोना रोड पर शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर कथित हमले के विरोध में कोलकाता में रविवार को शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा समर्थकों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाये.
शुभेंदु के काफिले पर हमले के विरोध में सड़क पर उतरे भाजपाई
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा किये गये हमले के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रदेश की राजधानी कोलकाता समेत अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने भाजपा नेता की गाड़ी में आग लगाकर उनकी हत्या करने की साजिश रचने का आरोप लगाया. कहा कि ऐसा करने वालों को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
BJP Protest in Bengal: मेदिनीपुर और बांकुरा में भी भाजपा समर्थकों ने किया प्रदर्शन
भाजपा समर्थकों ने मेदिनीपुर शहर और बांकुरा के सोनामुखी में प्रदर्शन किया. सड़कों पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. वाहनों के आवागमन को पूरी तरह से ठप कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने नेता प्रतिपक्ष की सुरक्षा में हुई गंभीर चूक के लिए जवाबदेही तय करने की सरकार से मांग की. इनलोगों ने पश्चिम बंगाल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चंद्रकोना रोड पर शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हुआ था ‘हमला’
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार की रात को सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट करके आरोप लगाया कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले में तृणमूल समर्थकों ने उन पर हमला किया. इसकी शिकायत करने के लिए वह थाने गये और एफआईआर दर्ज नहीं किये जाने पर वहीं धरना पर बैठ गये.
रात 8:20 बजे हुआ था हमला, तृणमूल पर लगे थे आरोप
शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि लगभग 8:20 बजे जब वह पुरुलिया के पाड़ा में जनसभा करके लौट रहे थे, तब पश्चिम मेदिनीपुर जिले में चंद्रकोना रोड पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने उनके काफिले पर बेरहमी से हमला किया. यह सब पुलिसकर्मियों के सामने हुआ, लेकिन हमलावरों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. शुभेंदु ने कहा कि यह राज्य में विपक्ष की आवाज पर हमला था. वहीं, पुलिस ने कहा कि वीडियो फुटेज की जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें
चंद्रकोना में शुभेंदु अधिकारी पर जानलेवा हमला! थाने में धरना पर बैठे बंगाल के नेता प्रतिपक्ष
बंगाल चुनाव 2026 में परिवर्तन होकर रहेगा, उत्तर बंगाल में बोले शमिक भट्टाचार्य
11 जनवरी को बंगाल में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का अलर्ट, जानें आपके जिले का हाल
शुभेंदु अधिकारी की कार पर हुए ‘हमले’ पर अमित शाह गंभीर, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

