14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक सेमेस्टर-2 परीक्षा के दूसरे दिन 152 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

मुंगेर विश्वविद्यालय के सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-3 की परीक्षाएं 24 केंद्रों पर आरंभ की है. जिसके दूसरे दिन बुधवार को दो पालियों में परीक्षा ली गयी.

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-3 की परीक्षाएं 24 केंद्रों पर आरंभ की है. जिसके दूसरे दिन बुधवार को दो पालियों में परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 14,693 परीक्षार्थियों में 14,541 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 152 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरे दिन की परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में किसी भी परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि दूसरे दिन स्नातक सेमेस्टर-3 की परीक्षा दो पालियों में ली गयी. जिसमें प्रथम पाली में एमजेसी विषयों के ग्रुप सी में शामिल इतिहास, आईआरपीएम, पाली, सोसोलॉजी, उर्दू के पेपर-3 की परीक्षा हुयी. इसमें कुल 7,562 परीक्षार्थियों में 7,494 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 68 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि दूसरी पाली में एमजेसी विषयों के ग्रुप डी में शामिल इकोनॉमिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, संस्कृत के पेपर-3 की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 7,131 परीक्षार्थियों में 7,047 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 84 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर अब गुरुवार को तीसरे दिन की परीक्षा होगी. जिसमें प्रथम पाली में एमजेसी विषयों के ग्रुप ए में शामिल बॉअनी, कैमेस्ट्री, भूगोल, एचआरएम, होम साइंस, गणित, संगीत, भौतिकी, साइकोलॉजी, जुलॉजी के पेपर-4 की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में एमजेसी विषयों के ग्रुप बी में शामिल एआइएच, अंग्रेजी, हिंदी, फिलॉस्फी, गांधी विचार के पेपर-4 की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel