17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घंटे के वाहन चेकिंग में मुंगेर पुलिस ने वसूल किये 1.46 लाख रुपये जुर्माना

मुंगेर : पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में 70 जगहों पर एक साथ रोको-टोको-जांचो-पूछो अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत मुंगेर पुलिस ने वाहन चालकों से 1 लाख 46 हजार 500 रुपया जुर्माना के तौर पर वसूल किया. साथ ही दर्जनों वाहनों को पकड़ कर थाना लाया गया और चालान काट कर परिवहन […]

मुंगेर : पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में 70 जगहों पर एक साथ रोको-टोको-जांचो-पूछो अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत मुंगेर पुलिस ने वाहन चालकों से 1 लाख 46 हजार 500 रुपया जुर्माना के तौर पर वसूल किया.

साथ ही दर्जनों वाहनों को पकड़ कर थाना लाया गया और चालान काट कर परिवहन विभाग को भेज दिया. बताया जाता है वाहन चेकिंग के दौरान निर्धारित जगहों पर एक साथ चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 1,501 गाड़ियों की जांच की गयी, तथा 152 गाड़ियों से जुर्माना वसूला गया. कुल 1,46,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया. कासिम बाजार थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार द्वारा सर्वाधिक 45,000 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया.
यातायात थाना पुलिस ने 34,500 रुपया, जमालपुर थाना पुलिस ने 17,500 रुपया, बासुदेवपुर ओपी प्रभारी द्वारा 11 हजार रुपया जुर्माना वसूल किया गया. विदित हो कि सोझी घाट चौराहा पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था. जबकि एएसपी हरिशंकर कुमार, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक द्वारा मुंगेर जिला के सभी शहरी क्षेत्र, बाजार, भीड़-भाड़ वाले इलाके, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग एवं रोको-टोको-जांचो-पूछो अभियान चलाया गया था.
अभियान में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी को आदेश दिया गया था, कि चयनित स्थल पर अभियान के तहत ट्रिपल राईडर, लहरियाकट बाइकर्स, मनचलों, संदिग्ध युवकों, अर्द्धव्यवस्क वाहन चालकों, असामाजिक तत्वों को रोक कर पूछताछ की कार्रवाई करेंगे तथा विधि विरुद्ध मामला प्रकाश में आने पर कार्रवाई करेंगे.
नहीं पता लगा पायी कहां पोस्टेट था शराब ढुलाई करने वाला पुलिस का जवान
मुंगेर. बुधवार की शाम चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान के तहत जमालपुर जुबली वेल चौक पर जमालपुर पुलिस ने एक ग्लैमर मोटर साइकिल सवार को रोका. जांच के दौरान मोटर साइकिल की डिक्की से एक लीटर महुआ शराब पुलिस ने जब्त किया. शराब ठंडा के बोतल में था. शराब मिलने पर उसे पुलिस ने पकड़ लिया और उसका मोटर साइकिल भी जब्त कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम स्वाधीन दास बताया. उन्होंने कहा कि वह बिहार पुलिस का जवान है.
जो बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उस पर जमालपुर थाना में पुलिस ने अपने बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गुरुवार को शराब तस्करी मामले के आरोप में जेल भी भेज दिया. लेकिन पुलिस 24 घंटे बाद भी यह पता नहीं लगा पायी है कि वह सही में बिहार पुलिस का जवान है या नहीं. अगर बिहार पुलिस का जवान है तो वह किस जिला बल में तैनात है. पुलिस को वह कभी आरा तो कभी सीवान जिला बल में अपनी तैनाती बताता था. जमालपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर धरहरा से किसी रिश्तेदार के यहां से आ रहा था. वह धरहरा से ही शराब तस्करी कर ला रहा था. लेकिन उसने शराब नहीं पिया था. पता लगाया जा रहा है कि वह किस जिला बल में तैनात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें