मुंगेर : मुजफ्फरपुर सहित बिहार के अन्य जिलों में चमकी बुखार से हो रहे बच्चों की मौत के विरोध में तथा विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाला गया. उसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने किया. कैंडल मार्च में शामिल कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. वक्ताओं ने कहा कि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की मौतें लगातार हो रही है.
Advertisement
चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने निकाला कैंडल मार्च
मुंगेर : मुजफ्फरपुर सहित बिहार के अन्य जिलों में चमकी बुखार से हो रहे बच्चों की मौत के विरोध में तथा विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाला गया. उसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने किया. कैंडल मार्च में शामिल कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ जम कर […]
इस बीमारी के शुरू होते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष परिजनों से मिलने के बाद बिहार सरकार को इलाज की मुकम्मल व्यवस्था करने का आग्रह किया. लेकिन सरकार सोयी रही और बच्चों की मौत में इजाफा होता रहा. केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री आये लेकिन कोई सुदृद्ध व्यवस्था नहीं हुई. पीड़ित जनता के प्रति सरकार का इतना संवेदनहीन होना प्रजातंत्र के लिए दुखदायी है. कांग्रेस सरकार को जगाने के लिए आज कैंडल मार्च निकाला है.
कांग्रेसियों ने कहा कि मुंगेर की बेटी सिपाही स्नेहा की मौत आज भी अनसुलझा है. इसलिए कांग्रेस मांग करती है कि स्नेहा के मामले में आमजन के संदेह को दूर करे और निष्पक्ष जांच की व्यवस्था करे. मौके पर प्रभात कुमार मिश्र, इनामुल हक, बीके निराला, अजय कुमार सिंह बच्चन, मनोज कुमार अरुण, भुपेंद्र सिंह, मो कमाल, मो अकरम परवेज, मो तारीक, मो अफरोज, चंदन कुमार सिंह, रोहित मणि भूषण सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement