14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने तीन दिनों में की चार की हत्या, मासूम को भी नहीं छोड़ा

मुंगेर : लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का दावा कर रही है. लेकिन अपराधियों ने पुलिस की इस विशेष सुरक्षा को चुनौती देते हुए तीन दिनों में एक मासूम सहित चार की हत्या कर डाली. हां एक बात जरूर है कि जिला पुलिस के हाथ में केस नहीं जाये इसका अपराधियों […]

मुंगेर : लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का दावा कर रही है. लेकिन अपराधियों ने पुलिस की इस विशेष सुरक्षा को चुनौती देते हुए तीन दिनों में एक मासूम सहित चार की हत्या कर डाली. हां एक बात जरूर है कि जिला पुलिस के हाथ में केस नहीं जाये इसका अपराधियों ने बेहतर इंतजाम किया. दो मामले में हत्या कर शव को रेलवे पटरी पर डाल दिया. ताकि कांड रेल थाना में चला जाय और जिला पुलिस पर प्रेशर न रहे. लेकिन हत्या तो हत्या ही होती है.

मुंगेर जिला अपराध के मामले में अतिसंवेदनशील है. जहां हर दिन कोई न कोई आपराधिक घटनाएं होती है. हालांकि हाल के दिनों में हत्या, रंगदारी व अपहरण जैसे वारदातों पर लगाम जरूर लगा था. लेकिन धीरे-धीरे अपराधियों ने अपना रंग दिखना शुरू कर दिया. मामूली विवाद में जहां डेढ़ वर्ष के मासूम का अपहरण कर हत्या कर दी गयी. वहीं जमालपुर में एक युवक को फोन कर बुलाया और गोली मार दी.
धरहरा में जहां पीटपीट कर व गला में फंदा डाल कर मार डाला, वहीं महिला की हत्या कर शव को रेलवे पटरी पर फेंक दिया. ये सभी घटनाएं चार दिनों के अंदर हुई. एका-एक बढ़ी घटना के कारण लोग दहशत में है. मुंगेर पुलिस ने तो मासूम हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारा पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन तीन कांडों में जिला पुलिस एवं रेल पुलिस द्वारा एक भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
तीन दिनों में चार हत्याएं
13 अप्रैल 2019 : बरियारपुर-सुलतानगंज रेलखंड के कल्याणपुर के समीप एक महिला का शव बरामद किया गया. जिसकी पहचान बरियारपुर थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर गांव निवासी रंजीत मंडल की पत्नी आरती देवी के रूप में हुई.
मृतक की मां बरियारपुर क्षेत्र की भेलवा निवासी सुनैना देवी ने जमालपुर रेल थाने में आवेदन देकर अपने दामाद रंजीत मंडल, दामाद के भाई मनोज मंडल, राजकुमार मंडल और गोतनी राममणि देवी को नामजद किया है. लेकिन रेल पुलिस अब तक एक भी नामजदों को गिरफ्तार नहीं किया है.
13 अप्रैल 2019 : बरियारपुर-सुलतानगंज रेलखंड के कल्याणपुर के समीप एक महिला का शव बरामद किया गया. जिसकी पहचान बरियारपुर थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर गांव निवासी रंजीत मंडल की पत्नी आरती देवी के रूप में हुई.
मृतक की मां बरियारपुर क्षेत्र की भेलवा निवासी सुनैना देवी ने जमालपुर रेल थाने में आवेदन देकर अपने दामाद रंजीत मंडल, दामाद के भाई मनोज मंडल, राजकुमार मंडल और गोतनी राममणि देवी को नामजद किया है. लेकिन रेल पुलिस अब तक एक भी नामजदों को गिरफ्तार नहीं किया है.
12 अप्रैल 2019 : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मय दरियापुर गांव निवासी मो. मेहताब का डेढ़ वर्षीय पुत्र मो. सैफ का अपहरण कर लिया. थाना पुलिस को जब बताया गया कि उसके पड़ोसी हो सकता है कि अपहरण कर लिया हो. तब पुलिस ने मो. साजिद व उसकी पत्नी सहारा बेगम को गिरफ्तार कर पूछताछ की. जिसकी निशानदेही पर बच्चे के शव को बोरी के अंदर से बरामद किया गया. जो पत्थर से दबा कर रखा हुआ था.
13 अप्रैल 2019 : बरियारपुर-सुलतानगंज रेलखंड के कल्याणपुर के समीप एक महिला का शव बरामद किया गया. जिसकी पहचान बरियारपुर थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर गांव निवासी रंजीत मंडल की पत्नी आरती देवी के रूप में हुई. मृतक की मां बरियारपुर क्षेत्र की भेलवा निवासी सुनैना देवी ने जमालपुर रेल थाने में आवेदन देकर अपने दामाद रंजीत मंडल, दामाद के भाई मनोज मंडल, राजकुमार मंडल और गोतनी राममणि देवी को नामजद किया है. लेकिन रेल पुलिस अब तक एक भी नामजदों को गिरफ्तार नहीं किया है.
14 अप्रैल 2019 : मुंगेर-जमालपुर रेलखंड के दौलतपुर रेलवे ट्रैक पर एक शव मिला. जिसकी कनपट्टी में गोली मार कर हत्या की गयी थी. उसकी पहचान जमालपुर खलासी मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय मो. शहजाद के रूप में हुई. अपराधियों ने फोन कर उसे घर से बुलाया था. मृतक के भाई मो. इरशाद ने अपने पड़ोसी ओंकार, निजी वाहन चालक लाली व प्रिंस को नामजद किया. उसने बताया था कि प्रेमप्रसंग में उसके भाई की हत्या की गयी.
15 अप्रैल 2019 : धरहरा थाना क्षेत्र के महरना बहियार घोसी बगीचा में सुबह एक शव मिला. जिसकी पहचान महरना निवासी भदय चौधरी के छोटे पुत्र 25 वर्षीय शशित चौधरी के रूप में हुई. जो रविवार की रात ही घर से निकला और लौट कर नहीं आया. उसकी हत्या पिटाई और गला दबा कर की गयी थी. मृतक के पिता ने मृतक की पत्नी और उसके ससुरालवालों को नामजद किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें