मुंगेर. गणतंत्र दिवस पूर्व परेड शिविर-2026 के लिए राज्य स्तरीय चयन प्रकिया में मुंगेर विश्वविद्यालय से छह स्वयंसेविका, छह स्वयंसेवक व एक कार्यक्रम पदाधिकारी दलनायक के रूप में प्रतिभाग करेंगे. यह चयन प्रक्रिया मगध महिला कालेज परिसर पटना में 12 सितंबर को होगा. एमयू के एनएसएस कॉडिनेटर मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक प्रति वर्ष भारत सरकार, युवा कार्यकम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेते हैं. गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी, 2026 को कर्तव्यपथ पर नई दिल्ली में आयोजित होगा. इसके पहले स्वयंसेवकों को गणतंत्र दिवस पूर्व परेड शिविर (सेंट्रल जोन) में भाग लेना होगा. जो क्षेत्रीय निदेशालय, भोपाल द्वारा नवंबर के प्रथम सप्ताह में ग्वालियर में आयोजित किया जायेगा. परेड शिविर में भाग लेने से पहले स्वयंसेवकों को राज्य स्तरीय चयन प्रकिया में भाग लेना होगा. राज्य स्तर पर प्रतिभागी को लेकर विश्वविद्यालय स्तरीय चयन प्रक्रिया 8 सितंबर को किया जायेगा. जिसमें 21 काॅलेज के 60 स्वयंसेवक प्रतिभाग करेंगे. कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने कहा कि राज्य स्तरीय चयन प्रक्रिया में 5 सदस्यीय चयन समिति गठित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

