खतरे के निशान से 1.98 मीटर नीचे बह रही गंगा
Advertisement
हर घंटे दो सेमी बढ़ रही है गंगा 37.35 मीटर पर पहुंचा जलस्तर
खतरे के निशान से 1.98 मीटर नीचे बह रही गंगा मुंगेर : जलस्तर की बढ़ी हुई रफ्तार को देख कर ऐसा लग रहा है कि इस बार गंगा ने मुंगेर में बाढ़ लाने का मन बना ही लिया है. रविवार को जलस्तर प्रति तीन घंटा पर एक सेंटीमीटर बढ़ रहा था, किंतु सोमवार को इसमें […]
मुंगेर : जलस्तर की बढ़ी हुई रफ्तार को देख कर ऐसा लग रहा है कि इस बार गंगा ने मुंगेर में बाढ़ लाने का मन बना ही लिया है. रविवार को जलस्तर प्रति तीन घंटा पर एक सेंटीमीटर बढ़ रहा था, किंतु सोमवार को इसमें तेजी आ गयी और जलस्तर में प्रतिघंटे 2 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. गंगा का जलस्तर अब खतरा के निशान से सिर्फ 1.98 मीटर नीचे रह गया है. जलस्तर में बढ़ोतरी की यही रफ्तार रही तो अगले 8-10 दिनों में गंगा खतरे के निशान को आसानी से पार हो जायेगी. गंगा के इस प्रलयंकारी रूप को देख कर दियारावासियों की रात की नींद उड़ गयी है. एक ओर जहां बाढ़ के पानी ने दियारा के गांव को घेर लिया है, वहीं लगातार हो रही बारिश ने दियारावासियों को उसके घरों में ही कैद कर दिया है. ऐसे में अब थोड़ा सा भी जलस्तर बढ़ा, तो दियारा में रह रहे लोगों को गांव खाली कर देना होगा.
37.35 मीटर पहुंचा गंगा जलस्तर
शनिवार को गंगा का जलस्तर स्थिर देख लोगों ने यह सोचा था कि अब अगले तीन-चार दिनों तक जलस्तर में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. किंतु रविवार को जलस्तर में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगी. वहीं सोमवार को तो गंगा के जलस्तर में एक बार फिर से उफान आ गया. दो सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गंगा का जलस्तर सोमवार की शाम 6 बजे तक 37.35 मीटर तक पहुंच गया. वहीं केंद्रीय जल आयोग से मिली रिपोर्ट के अनुसार हाथीदह तथा पटना के जलस्तर में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं सहायक नदियां भी इन दिनों गंगा के जलस्तर को बढ़ा रही हैं. ऐसे में अब बाढ़ का आना तय माना जा रहा है.
बाढ़ के पानी से घिरे दियारा के गांव
गंगा के बढ़ते जलस्तर ने पहले दियारा क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ में लगी फसल को अपनी चपेट में ले लिया और अब बाढ़ के पानी ने दियारा के गांव को घेर लिया है. बाढ़ के पानी से गांव को घिरा देख दियारावासी काफी घबराए हुए हैं. वहीं पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन हो रही बारिश की वजह से दियारावासी दोतरफा मार झेल रहे हैं. ऐसी स्थिति बन गयी है कि दियारा के लोगों न तो गांव में रहना गंवारा हो रहा है और न ही गांव से बाहर निकलने में ही बन रहा है. वहीं अब तक प्रशासनिक स्तर पर दियारावासियों को सरकारी नाव भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जिसके मदद से लोग सुरक्षित स्थान के लिए गांव से बाहर निकल पाते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement