21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई गांव जलमग्न, सड़कों पर पानी

हवेली खड़गपुर : बुधवार की रात हुई मूसलधार बारिश के कारण खड़गपुर एवं टेटियाबंबर प्रखंड के कई गांव जलमग्न हो गये. जबकि खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग कैथी गांव के समीप पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. इस कारण आवागमन में काफी परेशानी हुई. जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात मूसलधार बारिश हुई. रात भर […]

हवेली खड़गपुर : बुधवार की रात हुई मूसलधार बारिश के कारण खड़गपुर एवं टेटियाबंबर प्रखंड के कई गांव जलमग्न हो गये. जबकि खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग कैथी गांव के समीप पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. इस कारण आवागमन में काफी परेशानी हुई. जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात मूसलधार बारिश हुई.

रात भर हुई बारिश के कारण बगरा नदी में अचानक बाढ़ आ गया. फलस्वरूप टेटिया पंचायत के फरसा गांव के निकट नदी में उफान आ गया और पानी तटबंध के ऊपर से बहने लगा. इस कारण चंपाचक, फरसा, खड़गपुर के तुलसीपुर, कैथी, ताजपुर गांव में पानी घुस गया. पानी के कारण सैकड़ों एकड़ में लगी धान का फसल डूब गयी. किसानों को भारी क्षति होने का अनुमान है. वहीं कैथी – टेटिया पथ पर तीन फीट पानी आने के कारण सड़क पर आवागमन ठप हो गया. जबकि खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग पर कैथी के नीकट सड़क पर पानी चढ़ने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें