13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीजी सेमेस्टर-1 की परीक्षा में 103 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया

मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय ने 5 फरवरी से दो केंद्रों पर सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 तथा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-3 की परीक्षा आरंभ की है. जिसके पांचवे दिन सोमवार को दो पालियों में पीजी सेमेस्टर-1 की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 3,261 परीक्षार्थियों में 3,158 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 103 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि सोमवार को दो पालियों में पीजी सेमेस्टर-1 की परीक्षा ली गयी. जिसमें प्रथम पाली में सेमेस्टर-1 के ग्रुप-ए में शामिल विषय बॉटनी, कैमेस्ट्री, कॉमर्स, गणित, संगीत, फिजिक्स, जुलॉजी, बंग्ला, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू, फिलॉस्फी के सीसी-3 पेपर की परीक्षा हुयी. इसमें कुल 1,482 परीक्षार्थियों में 1,450 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 32 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में सेमेस्टर-1 के ग्रुप-बी में शामिल विषय भूगोल, होम साइंस, इकोनॉमिक्स, इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, सोसोलॉजी के सीसी-3 पेपर की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 1,779 परीक्षार्थियों में 1,708 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 71 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर अब मंगलवार को छठे दिन की परीक्षा होगी. जिसमें प्रथम पाली में सेमेस्टर-3 के ग्रुप-ए में शामिल विषय बॉटनी, कैमेस्ट्री, कॉमर्स, गणित, संगीत, फिजिक्स, जुलॉजी, बंग्ला, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू, फिलॉस्फी के सीसी-12 पेपर की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में पीजी सेमेस्टर-3 के ग्रुप-बी में शामिल विषय भूगोल, होम साइंस, इकोनॉमिक्स, इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, सोसोलॉजी के सीसी-12 पेपर की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel